AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जानिये कैसे एक व्यक्ति कैंसर होने के बावजूद जी गया 102 साल तक

जैसा कि आप सब जानते हैं कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. अगर यह बीमारी किसी को हो जाती है तो उसको मरने से कोई डॉक्टर नहीं बचा सकता है.

लेकिन अभी हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला हमारे सामने आया है. यह मामला अमेरिका का है. एक शख्स जिनका नाम स्टैमेटिस मोराइटिस है उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव किए और कैंसर होने के बावजूद वह 102 साल तक जी गए.

हम आपको बता दें कि स्टैमेटिस मोराइटिस को 60 साल के उम्र में लंग कैंसर हो गया था. जब वह डॉक्टर के पास गए तो उन्होंने कहा कि अगर स्टैमेटिस मोराइटिस कीमोथैरेपी नहीं करवाते हैं तो वह मुश्किल से 6 से 9 महीने ही जी पायेंगे. यह सब सुनने के बाद उनका हौसला बिलकुल भी नहीं टूटा और वह एक पहाड़ी इलाके में चले गए और खेती करने लगे.

पहाड़ी इलाके में उन्होंने कुछ ऐसे काम किए जिसके कारण वह 102 साल तक जी गए. तो चलिए अब हम आपको बता दें कि उन्होंने इस इलाके में क्या-क्या किया:

  1. वह पूरे दिन खेती किया करते थे और खुले में रहते थे और धूप भी सेका करते थे.
  2. वह दिन भर में सिर्फ ताजे फल और सब्जियों का ही सेवन किया करते थे.
  3. वह अपने कैंसर बीमारी की ज़रा भी टेंशन नहीं लेते थे और काम करते थे और खुश रहते थे.

वैसे डॉक्टरों का भी यह कहना है कि अगर किसी भी व्यक्ति को कैंसर की बीमारी है और वह खुले में रहे और ताज़ी हवा में सांस ले और धुप सेंके तो वह व्यक्ति कैंसर जैसी बीमारी से लड़ सकता है.