AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एक कार के 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर फेल हुए ब्रेक तो ऐसे रुकी कार

आपने चलती कार के दौरान ब्रेक फेल होने की घटनाओं के बारे में तो खूब सुना होगा। लेकिन आपने यह घटना कम ही सुनी होगी कि किसी कार की रफ़्तार 120 किमी प्रति घंटे है और उसके ब्रेक फेल हो गए हैं और कार तकरीबन एक घंटे लगातार सड़क पर दौड़ती रही।

चीन में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। ‘पीपल्स डेली चाइना’ ने ऐसी ही एक घटना का फुटेज शेयर किया है।

मर्सेडीज़ बेंज़ के ड्राइवर का कार में मौजूद क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम पर से नियंत्रण हट गया और बाद में उसे अहसास हुआ कि कार के ब्रेक भी फेल हो गए हैं। जिस वक्त ब्रेक फेल हुए उस वक्त कार की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे थी।

ड्राइवर ने कार की स्टियरिंग संभालते हुए पुलिस को कॉल की, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हाइवे पर मौजूद तीन लेनों को पूरी तरह खाली करवाना शुरू कर दिया। यहां तक कि रास्ते में पड़ने वाले एक टोल बूथ को भी खोल दिया गया, जिससे कार वहां से आराम से गुज़र सके। देखें विडियो-

दूसरी तरफ कार कंपनी ने कार के सिस्टम को रिमोट पर लेकर कार पर काबू पा लिया। यह सब करीब 1 घंटे तक चला और स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस दौरान कार ने 100 किमी की दूरी तय कर ली थी।