नई दिल्ली: 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने की वजह से आम आदमी परेशान है. सरकार ने इस चीज़ को मद्देनजर रखते हुए लोगों को कुछ हद तक राहत देने के लिए नए उपायों की घोषणा की है.
एटीएम से कैश निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है. अब एक दिन में 2000 रुपये की जगह 2500 रुपये निकाल सकेंगे. बैंक के काउंटर से भी अब 4000 की जगह 4500 रुपये बदलवा सकते हैं. दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अब अलग कतार होगी.
गांवों में मोबाइल बैंकिंग वैन भेजी जाएगी. पहले तीन दिनों में करीब 3 लाख करोड़ रुपये बैंकों में जमा हुए, जबकि करीब 50,000 करोड़ रुपये की निकासी हुई है. तीन दिन में बैंकों में 21 करोड़ लेनदेन (ट्रांजैक्शन) हुए हैं.