नई दिल्ली: आपके साथ अक्सर कई बार ऐसा होता होगा कि कहीं आते-जाते आपको एटीएम से कैश निकालने की जरूरत पड़ जाती है और जेब में एटीएम कार्ड नहीं होने पर बिना घर गए काम नहीं बन पाता है। हम आपको बता दें कि ऐसी स्थिति में कई बार मन में यहीं आता है कि काश बिना डेबिट कार्ड के ही पैसा निकल जाता।
अगर ऐसा सवाल आपके मन भी भी आया है तो बहुत ही जल्द से सच होने जा रहा है। जी हां जल्द ही बिना डेबिट कार्ड के भी आप ATM मशीन से पैसा निकाल सकेंगे।
बिना डेबिट कार्ड के ATM मशीन के निकाल सकेंगे पैसा
जल्द ही आप QR कोड की मदद से ATM से पैसा निकाल सकेंगे। आपको जल्द एटीएम से कैश निकालने के लिए एटीएम नहीं बल्कि स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी। जी हां स्मार्टफोन पर संबंधित बैंक के एप की मदद से आप क्यूआर कोड के जरिए आप एटीएम के कैश निकाल सकेंगे।
कैसे करेगा काम
जी बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही भारत में भी क्यूआर कोड की मदद से एटीएम से कैश निकालने की सुविधा मिल जाएगी। इस सुविधा के लिए आपको अपने फोन में अपने बैंक का ऐप डाउनलोड करना होगा। इस एप की मदद से आप QR कोड जैनेरेट कर सकेंगे। इसे आपको एटीएम के सामने स्कैन करना होगा, जिसके चंद सेकेंड बाद आप एटीएम से आसानी से पैसे निकाल पाएंगे। आमतौर पर डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन में 30 से 40 सेकेंड का समय लगता है लेकिन इस तकनीक से महज 10 सेकेंड में ही आपके पास पैसे आ जाएंगे।
अपनी मर्जी से चुन सकेंगे नोट
इस सुविधा का एक और बेहतरीन लाभ है कि QR कोड की मदद से एटीएम मशीन से कैश निकालने के दौरान आप अपनी मर्जी से नोट का चुनाव कर सकते हैं, जैसे आप अगर चाहे तो 100, 200, 500 , 2000 के नोटों का चुनाव पहले ही कर सकते हैं। आप इस सुविधा के जरिए डिमांड ड्राफ्ट भी ले सकते हैं।