आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > जानिये कैसे और कबसे बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से निकलेगा कैश

जानिये कैसे और कबसे बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से निकलेगा कैश

नई दिल्ली: आपके साथ अक्सर कई बार ऐसा होता होगा कि कहीं आते-जाते आपको एटीएम से कैश निकालने की जरूरत पड़ जाती है और जेब में एटीएम कार्ड नहीं होने पर बिना घर गए काम नहीं बन पाता है। हम आपको बता दें कि ऐसी स्थिति में कई बार मन में यहीं आता है कि काश बिना डेबिट कार्ड के ही पैसा निकल जाता।

cash withdrawal without debit card डेबिट कार्ड

 

अगर ऐसा सवाल आपके मन भी भी आया है तो बहुत ही जल्द से सच होने जा रहा है। जी हां जल्द ही बिना डेबिट कार्ड के भी आप ATM मशीन से पैसा निकाल सकेंगे।

बिना डेबिट कार्ड के ATM मशीन के निकाल सकेंगे पैसा

Image result for cash withdrawal from atm

जल्द ही आप QR कोड की मदद से ATM से पैसा निकाल सकेंगे। आपको जल्द एटीएम से कैश निकालने के लिए एटीएम नहीं बल्कि स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी। जी हां स्मार्टफोन पर संबंधित बैंक के एप की मदद से आप क्यूआर कोड के जरिए आप एटीएम के कैश निकाल सकेंगे।

कैसे करेगा काम

Image result for cash withdrawal from atm

जी बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही भारत में भी क्यूआर कोड की मदद से एटीएम से कैश निकालने की सुविधा मिल जाएगी। इस सुविधा के लिए आपको अपने फोन में अपने बैंक का ऐप डाउनलोड करना होगा। इस एप की मदद से आप QR कोड जैनेरेट कर सकेंगे। इसे आपको एटीएम के सामने स्कैन करना होगा, जिसके चंद सेकेंड बाद आप एटीएम से आसानी से पैसे निकाल पाएंगे। आमतौर पर डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन में 30 से 40 सेकेंड का समय लगता है लेकिन इस तकनीक से महज 10 सेकेंड में ही आपके पास पैसे आ जाएंगे।

अपनी मर्जी से चुन सकेंगे नोट

Image result for cash withdrawal from atm

इस सुविधा का एक और बेहतरीन लाभ है कि QR कोड की मदद से एटीएम मशीन से कैश निकालने के दौरान आप अपनी मर्जी से नोट का चुनाव कर सकते हैं, जैसे आप अगर चाहे तो 100, 200, 500 , 2000 के नोटों का चुनाव पहले ही कर सकते हैं। आप इस सुविधा के जरिए डिमांड ड्राफ्ट भी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Top