आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > जानिये अब आप कैसे बिना अपना डेबिट कार्ड ले जाये एटीएम से निकाल पायेंगे रुपये

जानिये अब आप कैसे बिना अपना डेबिट कार्ड ले जाये एटीएम से निकाल पायेंगे रुपये


आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी कि कुछ ही दिनों में बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए ऐसा मुमकिन होने वाला है जहां वो सिर्फ QR कोड की मदद से एटीएम से कैश निकाल पाएंगे. आपको बता दें कि इस QR कोड को मशीन की स्क्रीन की मदद से स्कैन करना होगा.

cash withdrawal without debit cards एटीएम

इस टेक्नॉलजी को AGS ट्रांजैक्ट टेक्नॉलजी ने मुमकिन बनाया है. इस कंपनी ने ऐसा सॉल्यूशन बनाया है जहां आप UPI प्लेटफॉर्म की मदद से कैश निकाल पाएंगे.

UPI कैश सर्विस के लिए आपको साइन इन करने की जरूरत नहीं है और न ही किसी एप को डाउनलोड करना होगा. इसके लिए यूजर के पास मोबाइल अप्लिकेशन का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए जो पहले से ही UPI सक्षम है.

इसके बाद UPI पेमेंट करने के लिए यूजर को QR कोड को स्कैन करना होगा. बता दें कि फिलहाल इस सर्विस को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से मंजूरी मिलनी बाकी है.

AGS के चीफ टेक्नॉलजी ऑफिसर का कहना है कि इसके लिए न तो ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे और न ही कुछ बदलना पड़ेगा.

बल्कि इसके लिए बस एटीएम के सॉफ्टवेयर में एक छोटा सा बदलाव करना होगा. पटेल ने कहा कि कंपनी इसका परीक्षण भी कर चुकी है और जब वो सभी बैंकों के पास गए तो इस फीचर को लेकर सभी बैंक काफी उत्साहित हुए.

Leave a Reply

Top