नई दिल्ली। 1000 और 500 के नोट बंद होने के फैसले के ख़िलाफ़ जहां जनहित याचिका हुई है वहीं सरकार भी सुप्रीमकोर्ट पहुंची है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ने याचिका दाख़िल की है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा।
सुप्रीमकोर्ट में दो वकीलों संगम लाल पांडेय और विवेक नारायण शर्मा ने सुप्रीमकोर्ट में जनहित याचिकाएं दाखिल कर 1000 और 500 का नोट बंद किये जाने के सरकार के आदेश को रद करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे आम जनता को बड़ी परेशानी हो रही है।
दूसरी ओर शाम को अदालत उठने के समय वकील विवेक नारायण शर्मा ने मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की पीठ के समक्ष अपनी याचिका का जिक्र करते हुए उस पर शीघ्र सुनवाई की मांग की। लेकिन वहां मौजूद केंद्र सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि इसी मामले में दाखिल एक अन्य याचिका पर जस्टिस दवे की पीठ मंगलवार को सुनवाई करने की मंजूरी दे चुकी है ऐसे में इस याचिका पर भी उसी दिन सुनवाई होनी चाहिये। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने शर्मा की याचिका को भी मंगलवार को सुनवाई के लिए लगाने का आदेश दिया।