AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लेखक के. सुभाष अब नहीं रहे

नई दिल्ली: तमिल लेखक-निर्देशक के. सुभाष ने आज सुबह चेन्नई के एसआरएम अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. सुभाष शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘चेन्नई  एक्सप्रेस’ के लिए जाने जाते थे, वह इस फिल्म के पटकथा लेखक थे. हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के अनुसार उनके किडनी में समस्या थी और वह पिछले कुछ सालों से डायलिसिस पर थे.

के. सुभाष ने अपने करियर की शुरुआत मणि रत्नम की फिल्म ‘नायागन’ से बतौर सहायक निर्देशक के रूप में की थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘कलियुगम’ निर्देशित की, जिसमें प्रभु नजर आये थे.

उन्होंने लगभग 20 फिल्मों का निर्देशन किया जिसमें बॉलीवुड की फिल्म ‘इंसान’ भी मुख्य रूप से शामिल हैं. यह फिल्म 2005 में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, ईषा देओल और लारा दत्ता मुख्य भूमिकाओं में थीं. उन्होंने कॉमेडी फिल्म ‘संडे’, ‘एंटरटेनमेंट और ‘हाउसफुल 3’ में बतौर लेखक के रूप में काम किया.