AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

10वीं फेल लड़के ने किया कुछ ऐसा कि एमेजॉन को लग गया इतने रुपये का चूना

बेंगलुरु: हम आपको बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन को 1.3 करोड़ का चूना लगा है। 10वीं में पढ़ाई छोड़कर कोरियर कंपनी में काम करने वाले 25 साल के लड़के ने एमेजॉन को 1.3 करोड़ का चूना लगा दिया।

एलियास एमेजॉन के सामान की डिलीवरी करता था, लेकिन अपनी चलाकी से पेमेंट में हेराफेरी कर उसने कंपनी को 1.3 करोड़ का चूना लगाया। एलियास ने एमेजॉन द्वारा पेमेंट के लिए दिए गए टैब में छेड़छोड़ कर कार्ड पेमेंट के भुगतानों में हेराफेरी कर कंपनी को बड़ा झटका दिया।

एमेजॉन को 1.3 करोड़ का चूना

पुलिस के मुताबिक मामला सितंबर 2017 से लेकर फरवीर 2018 के बीच है। एलियास एकदंत कोरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का राम करता था। ये कंपनी एमेजॉन के प्रोॉक्ट्स की डिलीवरी करती है। कंपनी को इस दौरान चिकमंगलुरु शहर से 4,604 ऑर्डर्स मिले, जिसकी डिलीवरी एलियास ने की।

4 लोग गिरफ्तार

लेकिन उसने कार्ड पेमेंट में छेड़खानी कर कंपनी को चूना लगाया। इसके लिए उसने कार्ड पेमेंट के दौरान एक फर्जी पेमेंट अलर्ट तैयार किया था, जिसके जरिए वो कंपनी को धोखा दे रहा था, लेकिन ऐमजॉन की तिमाही ऑडिट में मामला सामने आ गया। कंपनी ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबबि दो लोग अभी भी फरार हैं। ऐमजॉन के सीनियर मैनेजर नवीन कुमार ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाईय़ कंपनी ने पुलिस को बताया कि एलियास को भुगतान और डिलिवरी से जुड़ी जानकारियों के लिए डिजिटल टैब दिया गया था, जिसके जरिए उसने कंपनी को इईतना बड़ा धोखा दिया।

पुलिस भी हैरान

कंपनी की शिकायत के बाद पुलिस ने 4 युवकों को 25 लाख रुपए और कीमती सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस बात पता लगाने के लिए कि आखिर एलियास ने ये हेराफेरी कैसे की उसके पेमेंट टैब को फरेंसिक लैब में भेज दिया है।