आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > बीजेपी को लगा एक और तगड़ा झटका, अरविंद केजरीवाल समेत यह दो राज्य देंगे राहुल गांधी का साथ

बीजेपी को लगा एक और तगड़ा झटका, अरविंद केजरीवाल समेत यह दो राज्य देंगे राहुल गांधी का साथ

जैसा कि आप सब जानते हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से महागठबंधन की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. भले ही यह बात किसी भी मीडियाकर्मी को न मालूम हो लेकिन कर्नाटक चुनाव के बाद से ही कई दलों के बीच बातचीत और मोलभाव का सिलसिला शुरु हो चुका है.

congress aap केजरीवाल coalition

इसी बीच सनसनी मचाती हुई एक खबर आई है कि दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात पटरी पर लौट रही है.

1. बीजेपी के लिए चिंता का सबब

Image result for rahul gandhi with arvind kejriwal happy

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच अगर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनावी समझौता होता है तो इसका असर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की 31 लोकसभा सीटों पर जबर्दस्त असर पड़ेगा.

यह भी संभव है कि इन 31 सीटों पर भाजपा और उनके सहयोगी शून्य पर सिमट कर रह जाए. इसलिए भाजपा और संघ परिवार के रणनीतिकारों की निगाह आप और कांग्रेस के गठबंधन की ओर लगी हुई है.

2. भारत बंद के दौरान हुई नजदीकी

Image result for rahul gandhi with arvind kejriwal happy

पिछले 10 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस की ओर से भारत बंद बुलाया गया था जिसमें कई दलों ने हिस्सा लिया था.

इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली में एक सभा भी बुलाई गई जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थित थें. वहां आम आदमी पार्टी की ओर से पार्टी के राज्यसभा सांसद और केजरीवाल के खासमखास संजय सिंह मौजूद थें. वहीं लोगों ने कयासबाजी शुरु कर दी थी कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस और आप नजदीक आ सकते हैं.

3. टीडीपी भी आई साथ

Image result for rahul gandhi with arvind kejriwal happy

कांग्रेस के लिए सुखद आश्चर्य की बात यह रही कि लगभग 22 सांसदों वाली टीडीपी ने भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

कांग्रेस के साथ तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टीडीपी का गठबंधन फाइनल हो चुका है. इससे पहले किसी को यह यकीन नहीं था कि चंद्रबाबू नायडु कांग्रेस के साथ जा सकते हैं. अब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भाजपा का खाता खुलना मुश्किल हीं नहीं नामुमकीन भी है.

4. इन दलों का साथ आना तय

Image result for rahul gandhi with arvind kejriwal happy

फिलहाल कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन में राजद, एनसीपी, डीएमके, नेशनल कॉफ्रेंस, टीडीपी, टीएमसी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा जैसे दलों का साथ आना तय हो चुका है.

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत कम्युनिस्ट पार्टियों के साथ बातचीत प्रगति पर है. सीटों की संख्या को लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं है.

निष्कर्ष:

Image result for rahul gandhi with arvind kejriwal happy

समान विचारधारा वाले दलों का देश के व्यापक हित में एक मंच पर आना आवश्यक है अन्यथा आने वाली कई पीढ़ियां भी उन्हें माफ नहीं करेगी.

 

 

Leave a Reply

Top