हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में दो बड़ी पार्टियों के गठबंधन के बाद अब कांग्रेस ने यह ऐलान किया है कि वह लोकसभा चुनाव 2019 प्रदेश में अपने बलबूते लड़ेंगे।
हालांकि उन्होंने इस गठबंधन पर किसी भी तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है। आपको बता दें कि सपा बसपा गठबंधन ने कांग्रेस की दो परंपरागत सीटों पर उम्मीदवार ना उतारने का ऐलान किया है।
इस पार्टी ने कांग्रेस पर गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान
- अब खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र में नेशनल कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इस मामले में नेशनल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है।
- एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में दोनों पार्टियों के गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा चल रही है और जल्द ही इस पर बड़ा ऐलान किया जाएगा।
पीएम मोदी के चुनावी जुमले नहीं चलने वाले
- शरद पवार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि हाल ही में 3 राज्यों में हार का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए-नए फैसले ले रहे हैं। जिनमें से एक है स्वर्ण आरक्षण का फैसला लेकिन लोकसभा चुनाव में इस बार चुनावी जुमले नहीं चलने वाले।
- आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार त्रिशंकु संसद बनने की संभावना के संकेत भी दे चुके हैं।
कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
- एनसीपी नेता शरद पवार का कहना है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
- शरद पवार ने सपा-बसपा गठबंधन पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि दोनों पार्टियों में क्या बात हुई है, उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन होना लगभग तय है।