हम आपको बात दें कि आने वाले 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी से अपनी कमर कस ली है और पार्टी में काफी बड़े बदलाव किए हैं. भले ही बीजेपी सत्ता में है और अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है लेकिन कांग्रेस भी पीछे नहीं हट रही है और डटकर बीजेपी का सामना करने के लिए तैयार है.
वैसे कांग्रेस को हाल ही में एक तगड़ा झटका भी लगा है और वह यह कि राज बब्बर जैसे दिग्गज नेता ने पार्टी छोड़ दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया यह बड़ा बदलाव
इतना सब होने के बावजूद भी कांग्रेस हार नहीं मान रही है और बीजेपी का डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार भी है. कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने आने वाले 2019 लोकसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए युवा नेताओं को बड़ी और खास जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है.
इस दिग्गज नेता को कांग्रेस सौंपेगी बड़ी जिम्मेदारी
जैसा कि आप सब जानते हैं कि रायबरेली के दिग्गज नेता रह चुके अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह जो कि अभी कांग्रेस की विधायक हैं. हम आपको बता दें कि कांग्रेस अदिति सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी.
गुप्त सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है कि कांग्रेस के गढ़ में जब मोदी लहर थी तब कांग्रेस की सत्ता अदिति सिंह ने ही बचाई थी. यही कारण है कि कांग्रेस अदिति सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देने से बिलकुल भी पीछे नहीं हटेगी.
यही नहीं कांग्रेस ने एक और नेता की बेटी को जिम्मेदारी सौंपने का फैसला कर लिया है. इस दिग्गज नेता कि बेटी का नाम आराधना मिश्रा है. हम आपको बता दें कि कांग्रेस अदिति सिंह को तो बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी ही और साथ में एक और बड़ा बदलाव भी करेगी.
जैसा कि आप सब जानते हैं कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है जिससे कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. इसलिए कांग्रेस राज बब्बर की जगह एक ब्राह्मण चेहरे की तलाश में जुट गई है.