आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > विधानसभा चुनाव 2018: अपने ही गढ़ में मात खा गई बीजेपी, इस जगह बनकर रहेगी कांग्रेस की सरकार

विधानसभा चुनाव 2018: अपने ही गढ़ में मात खा गई बीजेपी, इस जगह बनकर रहेगी कांग्रेस की सरकार


हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के अपने अपने दावे हैं लेकिन तमाम ओपिनियन पोल और राजनीतिक विश्लेषक कांग्रेस को बहुमत का दावा कर रहे हैं.

congress performing well in madhya pradesh बीजेपी

सट्टा बाजार का हाल भी कोई इससे अलग नहीं है. सट्टा बाजार के अनुसार मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है.

1. बीजेपी का नहीं दिखता कोई चांस

सट्टेबाजी के लिए मशहूर एमपी के रतलाम सट्टा बाजार के मुताबिक मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस जहां 118 से 120 सीटों पर कब्जा कर सकती है तो वहीं बीजेपी 95 से लेकर 97 सीटों पर सिमट सकती है.

2. हो सकता है कुशासन का अंत

Image result for congress performing well in madhya pradesh

अगर सट्टा बाजार के अनुमानों के मुताबिक हीं परिणाम आते हैं तो मध्य प्रदेश में बीजेपी के 15 सालों के कुशासन का अंत हो सकता है. जाहिर है कि इन अनुमानों से जहां कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ रही है तो वहीं बीजेपी में बेचैनी का माहौल है.

3. कमल नहीं कमलनाथ चाहिए

Image result for kamal nath happy

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गांव गलियों में एक ही नारा सुनाई पड़ रहा था, कमल नहीं कमलनाथ चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के विकास मॉडल से जहां प्रदेश की जनता उत्साहित थी तो वहीं युवाओं ने रोजगार को लेकर कमलनाथ के रिकॉर्ड और प्रतिबद्धता पर भरोसा जताया.

Leave a Reply

Top