लखनऊ: हम आपको बता दें कि राज्यसभा के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपने एकलौते उम्मीदवार को सदन में पहुंचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। हम आपको यह भी बता दें कि बसपा सुप्रीमो अपने उम्मीदवार को संसद पहुंचाने के लिए सपा, कांग्रेस और आरएलडी पर निर्भर हैं।
इन तीनों दलों ने बसपा उम्मीदवार को राज्यसभा चुनाव में समर्थन का ऐलान किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब बसपा उम्मीदवार का राज्यसभा पहुंचना लगभग तय है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।
क्या है नंबर गेम
राज्यसभा चुनाव की गणित पर नजर डालें तो यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से बसपा के पास कुल 19 विधायक हैं, जबकि सपा के पास अपने 10 अतिरिक्त विधायक, कांग्रेस के पास 7, राष्ट्रीय लोकदल के पास एक विधायक हैं। ऐसे में इन सभी को मिलाकर कुल 37 वोट होते हैं, जोकि बसपा उम्मीदवार की जीत के लिए काफी है। वरिष्ठ सपा नेता ने इस समर्थन की पुष्टि करते हुए कहा कि सपा के पास अपने सदस्य को सदन में पहुंचाने के बाद 10 अतिरिक्त वोट हैं, उसे हम बसपा को दे सकते हैं। आपको बता दें कि सपा की ओर से जया प्रदा राज्यसभा एक बार फिर से पहुंचेंगी, पार्टी ने उन्हें अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।
सपा करेगी समर्थन
सपा के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने बताया कि इस मामले में फैसला जल्द ही लिया जाएगा, इसका फैसला पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लेंगे। उन्होंने बताया कि सांप्रदायिक ताकतों को बाहर रखने के लिए हम किसी भी तरह का त्याग करने के लिए तैयार हैं। वहीं आरएलडी प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि हमने अपना मन पहले ही बना लिया है कि हम बसपा के उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे। वहीं इन सबके बीच कांग्रेस ने बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को समर्थन देने का पहले ही ऐलान कर दिया है।
मायावती की कांग्रेस के साथ डील
एक तरफ जहां मायावती ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के सामने यह शर्त रखी थी कि अगर कांग्रेस के सभी 7 विधायक यूपी में बसपा का समर्थन करते हैं तो हम मध्य प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करेंगे। जिसके बाद दोनों पार्टियों के बीच समझौता हो गया। बसपा को अपने उम्मीदवार को राज्यसभा में भेजने के लिए कुल 37 विधायकों की जरूरत है। बसपा के पास कुल 19 सीटे हैं ऐसे में सपा, आरएलडी और कांग्रेस की सीटें मिलाकर पार्टी के पास 37 विधायकों की संख्या पूरी हो जाती है। आपको बता दें कि राज्यसभा के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 12 मार्च है।