आपके लिए यह जानना बेहद ज़रूरी है कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले आज महाराष्ट्र के धुले और अहमदनगर में हुए महानगरपालिका चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है। आपको बता दें कि फिलहाल धुले में बीजेपी तो अहमदनगर में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन आगे है।
धुले की बात करें तो कुल 74 सीटों में बीजेपी ने 49 सीटों पर बढ़त बना ली है। जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को अब तक 14 सीटें मिली है।
वहीं शिवसेना और समाजवादी पार्टी को 2-2 सीटें मिली है। 1 सीट पर लोक संग्राम पार्टी ने जीत दर्ज की है।
वहीं अहमदनगर की कुल 68 सीटों में से बीजेपी ने 18 पर जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 25 सीटों को जीतकर बढ़त बनाए हुए है।
शिवसेना को 17 सीटे मिली है। अन्य के खाते में 8 सीटे गई है।
वोटों की गिनती अभी भी जारी है। बता दें कि पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे।