जबसे राहुल गांधी साल 2017 में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने हैं तबसे कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत होती जा रही है। हम आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने कई चुनावों में बीजेपी को काफी कड़ी चुनौती दी है।
1. राहुल गांधी की अगुवाई में मजबूती की ओर कांग्रेस
माना जा रहा है कि राहुल गांधी की छवि गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही एक सशक्त नेता के तौर पर उभरी है। जिसके चलते अब पार्टी में वह नेता भी वापसी कर रहे हैं। जो कभी बीजेपी में शामिल हो गए थे।
2. कांग्रेस में शामिल हुए दो पूर्व आईएएस अधिकारी
खबर सामने आई है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल पूर्व आईएएस अधिकारी आरपीएस त्यागी के बाद अब एक और पूर्व आईएएस अधिकारी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
3. छत्तीसगढ़ में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते पार्टी में इन दो पूर्व आईएएस अधिकारियों का शामिल होना बड़ी बात मानी जा रही है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की उपस्थिति में इन दोनों अधिकारियों कांग्रेस की हाथ थाम लिया है।
4. पूर्व आईएएस अधिकारी ने कहा- कांग्रेस की विचारधारा पर भरोसा
कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व आईएएस अधिकारी और पूर्व सूचना आयुक्त सरजियस मिंज ने कहा है कि मैं इससे पहले भी जनसेवा कर चुका हूं और मुझे कांग्रेस की विचारधारा पर भरोसा है।
निष्कर्ष:
छत्तीसगढ़ में इस वक्त बीजेपी की सरकार चल रही है लेकिन माना जा रहा है कि इस बार बाजी कांग्रेस के हाथ में हैं।