AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

कांग्रेस ने बीजेपी को चित्रकूट विधानसभा चुनाव में चटाई धूल

विधानसभा चुनाव जो कि मध्यप्रदेश के चित्रकूट में हो रहे हैं उसमे कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। वहीं बीजेपी उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी को करारी शिकस्त मिली है। आपको बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी को 22000 वोटों के बड़े अंतर से हराया है।

जैसा कि आप जानते हैं कि वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरु होनी थी लेकिन सतना के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जिन कमरों में ईवीएम रखी थी उसकी चाभी गुम हो गई। इसके बाद ताला तोड़कर वोटों की गिनती शुरू की गई।

गौरतलब है कि विधायक प्रेम सिंह का निधन होने के चलते चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है। बीते तीन चुनाव से प्रेम सिंह ही यहां से जीतते आ रहे थे। इस बार यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी और बीजेपी के शंकर दयाल त्रिपाठी के बीच था।
अगले साल के अंत तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में चित्रकूट विधानसभा में जीत दर्ज करने का फायदा कांग्रेस को 2018 में जरूर देखने को मिलेगा।