आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > गुजरात के तट से नहीं बल्कि इन इलाकों से होकर गुजरेगा चक्रवाती तूफान ‘वायु’, हो जायें सावधान

गुजरात के तट से नहीं बल्कि इन इलाकों से होकर गुजरेगा चक्रवाती तूफान ‘वायु’, हो जायें सावधान


चक्रवाती तूफान ‘वायु’ आज दोपहर गुजरात के तट से नहीं टकराएगा. बल्कि ये वेरावल, पोरबंदर, द्वारका के पास से गुजरेगा.

cyclone तूफान vayu will not pass from gujarat sea shore

जिससे इन इलाकों में भारी आंधी और बारिश होगी, वैसे पोरबंदर में समुद्र के जल स्तर में इजाफा हुआ है. एनडीआरएफ, पुलिस, सेना, वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

एनडीआरएफ की 51 टीमें, एसडीआरएफ की 9, एसआरपी की 14 कंपनियां, 300 मरीन कमांडो और 9 हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात वायु के चलते इलाके में 150 किलोमीटर से लेकर 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, साथ ही मूसलाधार बारिश होगी और समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ सकती हैं। गुजरात हाई अलर्ट पर है।

Leave a Reply

Top