AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

मुस्लिम महिलाओं और मर्दों को लेकर दारुल उलूम देवबंद ने दिया यह बड़ा फतवा

सहारनपुर: दारुल उलूम देवबंद जो कि विश्व प्रसिद्ध है उसके फतवा विभाग ने मुस्लिम महिलाओं और मर्दों को आईब्रो बनवाने को नाजायज बताया है. दारुल उलूम ने यह भी कहा कि अगर महिलाएं बिना किसी कारण के बाल कटवाती हैं तो यह भी ग़लत है.

एक व्यक्ति ने देवबंद से सवाल पूछा था कि क्या मुस्लिम महिलाएं आईब्रो बनवा सकती हैं और बाल भी कटवा सकती है? इस पर मुफ्तियों की खंडपीठ ने जवाब में कहा कि इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं है.

मुफ्तियों ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं का आईब्रो बनवाना नाजायज है और बाल कटवाना गलत है. उनका कहना है कि इस्लाम धर्म में हुजूर पाक ने जिन 10 बातों के लिए मनाही की है उनमें महिलाओं का आईब्रो बनवाना और बाल कटवाना दोनों आते हैं.