अल्लाह पाक इस्लाम को हमेशा उसके दुश्मनों के घर में ही मददगार पैदा कर इस्लाम के दुश्मनों को उनकी साज़िशो में नाकाम करता है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश की बेटी का इस्लाम क़ुबूल करते हुए एक विडीयो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कलमा शहादत पढ़ते हुए नज़र आरही हैं।
यह न्यूज़ पक्की नहीं है। कुछ लोगों का मानना है की ये लड़की जॉर्ज बुश की बेटी नहीं है।