अपनी सम्पन्नता के साथ साथ अपने सख्त नियम और कानून के लिये सऊदी अरब जाना जाता है| सऊदी अरब में ऐसे ऐसे नियम और कानून हैं कि अगर आपने इनके बारे में जान लिया तो आप जिस जगह रह रहे हैं वह आपको जन्नत से कम नहीं लगेगी| यहाँ अगर कोई ऐसा अपराध करता है कि जहाँ न तो माफ़ी का प्रावधान है और न ही माफ़ी की याचिका का बल्कि यहाँ सीधे मौत की सजा मुकर्रर होती है|
यहाँ इस मुल्क में इस्लाम सरिया के अनुसार हत्या,ड्रग ट्रैफिकिंग,बलात्कार और चोरी जैसी सजाओं के लिए अपने देश जैसा ढीला वर्ताव नहीं होता बल्कि सीधे मौत की सजा का प्रावधान है |
बीते साल ही सऊदी अरब में आतंकवाद से जुड़े मामलों में तकरीबन 153 लोगों को मौत की सजा दी थी | मेनस्ट्री इंटरनेशनल के मुताबिक बीते साल के मुकाबले इस साल वहां पर मौत की सजा पाने वाले मामले काफी कम हैं |
यहाँ सजा में मौत जो मिलती है वो भी बहुत ही भयानक होती है ताकि आगे से कोई ऐसा गुनाह न करे | इसके लिहाज से मौत की सजा में यहाँ सर काटा जाता है | 2015 में सऊदी अरब में 158 लोगों को ऐसी बर्बर मौत की सजा दी गयी थी जबकि 2016 में ऐसी सजा पाने वालों की संख्या 153 थी | गुजरे साल के शुरुवात में ही 47 मामले ऐसे थी जिनका सम्बन्ध आतंकवाद से था तो उन लोगों को मौत की सजा दी गयी थी |
इस भयानक सजा के दौरान वहां पर शियाओं के धर्मगुरु निम्र अल निम्र भी मौजूद थे और इसी बात को लेकर ईरान ने बहुत बड़े पैमाने पर अपना विरोध भी दर्ज कराया था | इन सजा पाने वालों में ज्यादातर मामले ह्त्या और ड्रग ट्रैफिकिंग के पाए गये और इन मामलों में सजा पाने वालों को बीच चौराहे पर लोगों के सामने सर काटकर सजा दी गयी थी |
वहीं दूसरा पहलू ऐसा है कि ऐसी सजा देने के मामले में एमेनेस्टी के यूके में पालिसी हेड जिनका नाम अल्लान होगार्थ है वो अपनी राय देते हुए बोले कि सऊदी अरब में न्याय का मजाक बना हुआ है | वो कहते हैं कि मौत की सजा हमेशा और हर जगर क्रूर ही होनी चाहिए लेकिन वहीँ दूसरी ओर वो इस बात को भी स्वीकार करते हैं कि सऊदी अरब के न्याय वयवस्था में निष्पक्ष ट्रायल सिस्टम की कमी है|
ये काम करने पर है ऐसी सजाएं
ईश्वर का अपमान करने पर या फिर किसी भी प्रकार का जादूटोना करने पर सीधे मौत की सजा सुनाई जाती है | राजद्रोह और आतंकवाद के मामलों में लिप्त होने पर भी मौत की सजा सुनाई जाती है | बलात्कार या समलैंगिक होने या किसी की हत्या करने पर भी मौत की सजा है |
वहीँ अगर आप शराब पीते हुए पकडे गये तो आपके 500 कोड़े तैयार हैं |शादी के बाद एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स के लिए 100 कोड़े या फिर पत्थर मारने की सजा है | किसी भी प्रकार की लूटपाट या चोरी या फिर डांका डालने पर आपका दायाँ हाथ काटने की सजा है | ड्रग या स्मगलिंग करने पर कोड़े मारने से लेकर मौत तक की बर्बर सजाएँ दी जाती हैं |