दीपक चौरसिया जो हमेशा नरेंद्र मोदी का गुणगान करता रहता है. वह स्टूडियो आया और स्टूडियो में उसकी जुबान लड़खड़ा रही थी. शब्द सही से निकल नहीं रहे थे. जनरल बिपिन रावत को न जाने क्या-क्या कह गया.
और उसको समझ में नहीं आ रहा था कि वह बोल क्या रहा है. लेकिन फिर भी वह टीवी पर था. मेन स्ट्रीम मीडिया पर था. पूरा देश देख रहा था. तो सुना आपने पूरा वीडियो आपने देखा होगा। अंत में क्या बोला। बिपिन रावत को बीपी सिंह बोल रहा है. यह सवाल ज़रूर खड़ा होता है कि ऐसे पत्रकारों के साथ क्या होना चाहिए।
यह वही पत्रकार हैं. इनके बारे में आपने कई सारी बातें सूनी होंगी कैसे इनका नाम गोदी पत्रकार में सबसे ऊपर आता है. नरेंद्र मोदी की बड़ाई करने में दीपक चौरसिया कोई कसर नहीं छोड़ता है.