आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > कांग्रेस ख़ेमे में ख़ुशी की लहर, इस विधायक को मिला राज्यपाल के बराबर का दर्जा

कांग्रेस ख़ेमे में ख़ुशी की लहर, इस विधायक को मिला राज्यपाल के बराबर का दर्जा


हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का नया सत्र शुरु होने के पहले प्रोटेम स्पीकर के तौर पर कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना को शपथ दिलाई गई. हम आपको यह भी बता दें कि शपथ ग्रहण की पूरी प्रक्रिया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पूरी कराई.

deepak saxena elected as governor कांग्रेस

दीपक सक्सेना को सीएम कमलनाथ का करीबी विधायक माना जाता है. दीपक सक्सेना, कमलनाथ के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के तहत आने वाले छिंदवाड़ा सदर सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. दीपक सक्सेना छिंदवाड़ा से 04 बार चुनाव जीत चुके हैं.

संसदीय पंरपराओं के जानकार हैं दीपक

Image result for deepak saxena elected as governor

2018 के विधानसभा चुनाव में दीपक सक्सेना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चौधरी चंद्रभान सिंह को लगभग 20 हजार वोटों के अंतर से पराजित किया था.

63 वर्षीय दीपक सक्सेना को संसदीय राजनीति का बड़ा जानकार माना जाता है. उम्मीद जताई जा रही है कि सदन को सुचारु रुप से चलाने के लिए दीपक सक्सेना का अनुभव काम आएगा. प्रोटेम स्पीकर का दायित्व बेहद गंभीर होता है.

प्रोटेम स्पीकर किसे कहते हैं

Image result for deepak saxena elected as governor

प्रोटेम स्पीकर को उप राज्यपाल के बराबर का दर्जा प्राप्त होता है. इस पद के लिए सबसे बड़ी योग्यता यह होती है कि वो वर्तमान सदन के सबसे सीनियर सदस्यों में से एक हो. सदन चलाने के लिए नियम कानून का ज्ञान हो.

प्रोटेम स्पीकर की भूमिका इसलिए भी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि प्रोटेम स्पीकर की अध्यक्षता में ही सरकार का बहुमत परीक्षण होता है. प्रोटेम स्पीकर के विवेक पर निर्भर होता है कि वह बहुमत परीक्षण के लिए वोटिंग में कौन से तरीके का इस्तेमाल करता है.

कई नाम थे चर्चा में

Image result for deepak saxena elected as governor

कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस की ओर से शिवपुरी जिले के पिछोर सीट से 06 बार के विधायक के पी सिंह का नाम रेस में था. के पी सिंह के बारे में चर्चा थी कि वो सरकार में मंत्री बन सकते हैं लेकिन मंत्रिपरिषद में नाम नहीं आने के बाद लग रहा था कि उन्हें ही प्रोटेम स्पीकर की कुर्सी दी जा सकती है, पर ऐसा नहीं हुआ.

अब अनुमान व्यक्त किए जा रहे हैं कि के पी सिंह पूर्णकालिक स्पीकर बन सकते हैं. मध्य प्रदेश की नवगठित विधानसभा का पहला सत्र 07 जनवरी से शुरु हो रहा है.

Leave a Reply

Top