आप लोगों ने जब हैडलाइन पढ़ी होगी तभी आप लोगों के ज़हन में वही रात आई होगी जब 8 नवम्बर को नोटबंदी हुई थी| पेट्रोल पंप के आगे गाड़ियों की भीड़ और अगले दिन बैंको की लाइन में दम तोड़ता आम आदमी जो भारी दिक्कतों के बावजूद चेहरे पर मुस्कान लिए कह रहा था की हम भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में मोदी के साथ है| बहरहाल, यह बताने की ज़रुरत नही भ्रष्टाचार को लेकर जिन जिन मुद्दों को सामने रखा गया था उनमे से कुछ भी पूरा नही हुआ|
भ्रष्टाचार आज भी कायम है | लेकिन मीडिया में खबरे आ रही है की नोटबंदी का दौर एक बार फिर से वापस आ सकता है क्योकि 2000 के नोट बंद होने वाले है |
आने वाले 8 नवम्बर को नोटबंदी को पूरा होगा एक साल
बीते बरस 8 नवंबर की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा झटका दिया था पूरे देशवासियों को जिसका मार सबसे ज्यादा कारोबारियों और किसानो ने झेली थी | उनका धंधा चौपट हो चूका था और वो बैंक की लाइन में खड़े कैश का जुगाड़ कर रहे थे | उस दिन मोदी ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए 1000 और 500 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की थी।
चूंकि नोटबंदी को एक साल पूरा होने वाला है इसलिए आपको दो तरह की चीज़े देखने को मिलेंगी | एक तरफ कांग्रेस इसे ‘काला दिवस’ के तौर पर मनाने वाली है और वही बीजेपी इसे ‘कालाधन विरोधी दिवस’ के तौर पर | तो आप तय कर सकते है की आप किसमें भाग लेने वाले है|
नोटबंदी दोबारा लागू होने के संकेत भी आ चुके है
मोदी जी को दोबारा नोटबंदी लागू करने के लिए हो सकता है इस बार बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड जाए क्योकि इस बार जनता वो सब नही झेलना चाहती जो वो झेल चुकी है | लेकिन नोटबंदी दोबारा लागू होने के कुछ संकेत मिले है |
नोटबंदी के एक महीने बाद पिछले साल दिसंबर में आरएसएस से जुड़े आर्थिक विचारक एस. गुरुमूर्ति ने कहा था कि 2000 रुपये के नोट अगले 5 साल में बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा था कि सरकार ने नोटबंदी के चलते होने वाली कैश की कमी से निपटने के लिए इस बड़े नोट को छापने का फैसला लिया था। लेकिन, अगले 5 साल में इसे बंद कर दिया जाएगा।
जुलाई महीने में मीडिया रिपोर्टों में भी दावा किया गया था कि आरबीआई अब मार्केट में छोटे नोटों की सप्लाइ बढ़ाएगा। मार्केट में अब 50, 100 और 500 रुपये के नोटों की सप्लाइ बढ़ेगी। बैंकिग सूत्रों का कहना है कि छोटे नोटों की संख्या बढ़ाने का मतलब 2000 रुपये के नोट को बाहर का रास्ता दिखाने की शुरुआत हो सकती है।
आरटीआई से भी मिल चुके है संकेत
लाइव मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 रूपए के नोटों के साथ साथ छोटे नोटों की छपाई तेज़ कर दी है | 2000 के नोटों की छपाई में फिलहाल रोक लगा दी है | जुलाई में आई खबर के मुताबिक 2 हजार के नोटों की छपाई पांच महीने पहले ही बंद कर दी गयी थी |
इसी बीच सूचना के अधिकार (आरटीआई) से भी जवाब मिला जिसमे कहा गया था की 2000 रुपये के नोट को बंद किया जायेगा | इसका एक और सबूत यह भी है की बैंक नोट प्रेस सिक्योरिटी प्रिटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को आरबीआई द्वारा 2000 रुपये के नोट छापने के लिए कोई मांग पत्र नहीं भेजा गया है। नोटबंदी पर विनोद दुआ की ये विडियो देखना न भूले!