AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

देव पटेल को डर लगता है बड़े बजट की फिल्म करने से

लॉस एंजिलिस: अभिनेता देव पटेल बड़े बजट की फिल्में करने से डरते हैं. इसका कारण यह है कि उनकी पिछली फिल्म फ्लॉप हो गयी.

उल्लेखनीय है कि डैनी बॉयल की ऑस्कर पुरस्कार हासिल करने वाली फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में काम करने के बाद वर्ष 2008 में वह हॉलीवुड के कलाकार बन गए थे, और इसके बाद उन्हें तुरंत एम. नाइट श्यामलन की फिल्म ‘द लास्ट एयरबेंडर’ मिल गई थी, जिसे 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर की भारीभरकम रकम खर्च कर बनाया गया था.

वर्ष 2010 में इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद इसे आलोचकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन उन्हें गोल्डेन रास्पबेरी अवार्ड समेत हॉलीवुड के पांच प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले. ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ की ख़बर के अनुसार देव पटेल का कहना है कि इन अनुभवों ने उन्हें सावधान कर दिया है.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं बड़े स्टूडियों की फिल्मों में काम करने से डरता हूं…” उन्होंने बताया कि ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के बाद उन्होंने एक बड़े स्टूडियो वाली फिल्म की थी, जो बहुत बुरी तरह पिट गई.