डोनाल्ड ट्रम्प जो कि अमेरिका के राष्ट्रपति हैं उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि ईरान तकनीकी तौर पर परमाणु समझौते पर कटिबद्ध रहा है।
डोनल्ड ट्रम्प ने बुधवार को अपने ट्वीटर पेज पर लिखा कि तेहरान तकनीकी दृष्टि से जेसीपीओए का पालन कर रहा है। उन्होंने इसी के साथ अपने ईरान विरोधी दावों का क्रम जारी रखते हुए कहा कि तकनीकी पहलू के अतिरिक्त ईरान ने परमाणु समझौते के अन्य पहलुओं का उल्लंघन किया है।
दूसरी ओर अमरीका की केंद्रीय गुप्तचर सेवा सीआईए के पूर्व प्रमुख जाॅन बर्नन ने ट्रम्प के जेसीपीओए विरोधी बयान को ग़लत बताते हुए कहा है कि इस समझौते से वाॅशिंग्टन को भी लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प या तो अज्ञान के कारण या जान बूझ कर लोगों को गुमराह करने के लिए यह कह रहे हैं कि परमाणु समझौते से वाॅशिंग्टन को कोई फ़ायदा नहीं हुआ है।