नई दिल्ली: जैसा कि आप सब जानते हैं कि अक्सर हम और आप पेट्रोल-पंप पर अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट कर देते हैं। हम आपको बता देंं कि सरकार ने भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया है, लेकिन कई बार इन जगहों पर कार्ड पेमेंट करना खतरे से खाली नहीं होता।
इन जगहों पर आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की क्लोनिंग की संभावना सबसे ज्यादा होती है। अगर आप पेट्रोल पंप पर अपना एटीएम, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो जरा अलर्ट रहें, वरना आपका अकाउंट मिनटों में हो जाएगा खाली।
एटीएम कार्ड क्लोनिंग
कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों के अकाउंट खाली किए जा रहे है। इस गिरोह से अब तक कई लोगों के खाते खाली कर दिए हैं।
कार्ड की क्लोनिंग कर गिरोह के सदस्य मैग्नेटिक चिप की मदद से एटीएम का ब्लू प्रिंट लेते हैं और फिर कार्ड के क्लोन की मदद से आपका खाता कर दिया जाता है।
कैसे होती है क्लोनिंग
हैकर्स डेबिट/क्रेडिट कार्ड का डूप्लिकेट तैयार कर लेते हैं। एटीएम मशीन के कार्ड स्वैपिंग स्लॉट पर एक तरह का मैगनेटिक डिवाइस लगा दी जाती है। चिप के आकार की यह डिवाइस एटीएम कार्ड के बारकोड और चिप की सारी जानकारी कॉपी कर लेती है।
इसी डिवाइस की मदद से ब्लूप्रिंट तैयार हो जाता है। इसके साथ ही एटीएम के की-पैड को सीपीयू और कार्ड रीडर से जोड़ दिया जाता है और आपके पिन कोड को कैप्चर कर लिया जाता है।
रखें सावधानी
आपको बता दें कि हर डेबिट कार्ड में एक मैग्नेटिक स्ट्रिप होती है जिसमें अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी सेव रहती है। इसे ही स्कीमर की मदद से क्लोनिंग कर जानकारी हासिल कर ली जाती है। ऐसे में अपने कार्ड की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्ड स्वाइप करते वक्त ध्यान रखना चाहिए।