AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

2019 लोकसभा चुनाव को बैलेट पेपर से कारने की मांग को लेकर चुनाव आयोग ने दिया यह बड़ा बयान


हमारे देश भारत में जब बैलेट पेपर से 2019 लोकसभा चुनाव कराने की मांग रखी गई तो सुनील अरोड़ा जो कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही कि हम बैलेट पेपर वाले युग में वापस नहीं जाना चाहते हैं.

उन्होंने यह बात भी साफ कर दी कि वह चुनाव में ईवीएम मशीन और वीवीपैट का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं. अगर कोई इसकी आलोचना करता है तो वह इसकि प्रतिक्रिया के लिए तैयार हैं भले ही वह किसी भी राजनीतिक दल के द्वारा ही क्यों न की गई हो.

उन्होंने यह भी कहा कि देश में ईवीएम मशीन और वीवीपैट का प्रयोग जारी रहेगा भले ही इसकी आलोचना होती रहे. उनके इस बयान से हमें यह बात पता चलती है कि आने वाले 2019 लोकसभा चुनाव ईवीएम मशीन से होंगे न कि बैलेट पेपर से.

उनका यह विवादित भरा बयान तब आया जब सभी विपक्षी दल लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग कर रहे थे.