आप यहाँ पर हैं
होम > बॉलीवुड (Bollywood) > ऐश्वर्या राय से भी खूबसूरत अभिनेत्री ने सीरिया के लोगों की मदद के लिए उठाया यह बड़ा कदम

ऐश्वर्या राय से भी खूबसूरत अभिनेत्री ने सीरिया के लोगों की मदद के लिए उठाया यह बड़ा कदम

हम आपको बता दें कि इस वक्त सीरिया के लोगों की हालत बहुत नाजुक है और वहां पर रोज़ 100 मासूमों की जान जा रही है. हम आपको यह भी बता दें कि मार्च 2011 से चल रहे इस संघर्ष में लगभग 13,500 लोगों की जान जा चुकी है.

esha एशा gupta helps syria

सीरियाई लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड जगत आ रहा है सामने

Image result for esha gupta

ऐसे में सीरिया में जारी इस बड़े संकट को लेकर बॉलीवुड जगत से मासूमों की मौत पर दुःख व्यतीत करते हुए कई हीरो-हिरोइन मदद के लिए सामने आ रहे है. इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्‍ता ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि..“सीरिया में बच्चे मर रहे है, इंसानियत मर रही है. इसे रोके जाने की जरुरत है.”

बच्चों की जाती जान पर भावुक हुई अभिनेत्री ईशा

Image result for esha gupta

बता दें कि हाल ही में ईशा गुप्ता ने ट्वीटर पर सीरिया के एक बच्चे की बेहद भयावह तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि..

“मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस देश, धर्म और सरकार से जुड़ी हूं, मानवता मर रही है. बच्चे मर रहे हैं और इसे रोका जाना चाहिए. सीरिया में खून बह रहा है.”

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी सीरिया के संघर्ष पर

जताया दुःख

Image result for esha gupta

बॉलीवुड जगत से केवल ईशा गुप्ता ही नहीं है जिन्होंने सीरिया में हो रही मौतों पर दुःख जताया हो. उन्ही की तरह पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी जब एक टीवी शो के दौरान सीरिया को लेकर अपना दर्द बयां किया तो मानो वहां मौजूद हर शख्स की आँखे भर आई.

सीरिया में चल रहे राहत कार्यों की दिलजीत ने की तारीफ़ 

Image result for esha gupta

बता दें कि दिलजीत ने सीरिया में खालसा ऐड द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि..

“हम सब ऐसे कार्यो के साथ है. आज कल सीरिया में जो समस्या हो गई है हम सब जानते है ऐसा लगता है इंसानियत खत्म हो गयी है.”

सीरिया की चिंता पर रो पड़ा बॉलीवुड

Image result for esha gupta

 

सीरिया के बिगड़ते हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए दिलजीत बेहद भावुक हो गये थे. उनकी आँखों से आंसू इस प्रकार निकल रहे थे कि मानो सीरिया में मासूमों की जा रही जान से वे बेहद दुखी है.

सेना की तरह से हुई बमबारी में 48 घंटों में गई 510 लोगों की

जान

Image result for esha gupta

बताते चले कि राजधानी दमिश्क के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके पूर्वी घौता में बीते रविवार को सीरियाई सरकार की सेना की ओर से की गई हवाई बमबारी में कम से कम अभी तक 510 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है जिसमें 127 नाबालिग बच्चें शामिल हैं.

 

Leave a Reply

Top