आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > योगी आदित्यनाथ के बारे में ETV चैनल ने कही ऐसी बात जो पूरी दुनिया में कोई नहीं कह सकता

योगी आदित्यनाथ के बारे में ETV चैनल ने कही ऐसी बात जो पूरी दुनिया में कोई नहीं कह सकता

जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं तबसे उत्तर प्रदेश की हालत बहुत ज्यादा खराब है| यहाँ पर अगर क्राइम की बात की जाए तो हम आपको बता दें कि क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ गया है|

Image result for yogi adityanath

मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह अपराधमुक्त प्रदेश की बात की थी वो बिलकुल गलत होरहा है और क्राइम भाजपा के लोग ही करते हुए दिख रहे हैं |

इटीवी चैनल क्या कह रहा ज़रा देख लो..?

योगी आदित्यनाथ ने सारे वादे निकले जुमले

अभी हाल ही में बिजली को लेकर जो प्रदेश सरकार के दावे थे वो झूठे साबित हुए और इसे बाकायदा सबूत के साथ ETV पर रंगे हाथों पकड़ा है | जिस तरह योगी आदित्यनाथ ने बिजली को लेकर दावा किया कि प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिलेगी वो तो गलत हुआ ही उसके साथ ही सिस्टम में बहुत से खामियां देखने को मिल रहे हैं |

24 घंटे होते हैं दिन में और योगी आदित्यनाथ दे रहे 25 घंटे बिजली

मीडिया भी पूरी तरह से भाजपा की दास नजर आरही है जो दिख भी रहा है कि मीडिया मे जो मैंन स्ट्रीम है वो चैनल खबर चला रहे हैं कि योगी प्रदेश में 25 घंटे बिजली देंगे जब कि दिन में सिर्फ 24 घंटे ही होते हैं अब पता नहीं योगी एक घंटा अलग से प्रक्रति को चैलेन्ज देकर कहाँ से अरेंज करेंगे लेकिन भाई ये भाजपा की सरकार है तो कुछ भी हो सकता है |

मीडिया हो रहा है भाजपाई

मीडिया भी मोदी और योगी को लेकर कुछ इस तरह प्रचार करने में लगी हुई है कि देश में इनके अलावा दूसरा कोई नेता नहीं है और भाजपा के अलावा कोई पार्टी नहीं है | उत्तरप्रदेश का न्यूज़ चैनल ETV ये खबर चला रहा था कि योगी 25 घंटे बिजली देंगे इसे आप चाटूकारिता की हद समझ सकते हैं |

प्रदेश का योगी राज में है बुरा हाल

प्रदेश की हालत इतनी खस्ता है कि असल में यहाँ पर लोगों को बमुश्किल 10 घंटे बिजली मिल रही है जो रोजमर्रा की जरूरत पूरी करने के लिए भी पूरी नहीं है लेकिन सरकार की तरफ से 25 घंटे बिजली देने की बातें की जा रही हैं जो आप समझ सकते हैं कि विकास के लिए कितना जरूरी है |

यहाँ हम सरकार से गुजारिश करना चाहते हैं कि आप क्रपा करके 25 नही 24 घंटे ही बिजली आने दो क्योकि यहाँ लोगों को बिजली को लेकर बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है और जिन लोगों के घर बिजली कभी आती ही नहीं क्योकि यहाँ की प्रशासन व्यवस्था ऐसी है कि उनका कनेक्शन ही न हुआ तो उनके घर सबसे पहले बिजली दे दी जाए | ये झूठे विकास के दावे न किये जाए और कुछ काम किया जाए तो ज्यादा बेहतर |

योगी की असलियत जानना है तोह ये विडियो देख लीजिये

देखिये वीडियो:-

 

Leave a Reply

Top