आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > जानिये आखिर किसने इस जगह चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन में की गड़बड़ी तो मचा ज़बरदस्त हड़कंप

जानिये आखिर किसने इस जगह चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन में की गड़बड़ी तो मचा ज़बरदस्त हड़कंप


आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि स्ट्रांग रूम में दो इलेक्ट्रिशियन और दो पटवारियों के साथ तहसीलदार के ढाई घंटे तक घुसे रहने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आपको बता दें कि धमतरी जिला न्यायालय के सामने स्थित लाइवलीहुड कॉलेज के स्ट्रांग रूम में तीन विधानसभा धमतरी, सिहावा और कुरूद की ईवीएम को रखा गया है।

evm ईवीएम machine tampering in Dhamtari

इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और अध्यक्ष भूपेश बघेल ने नेतृत्व में सभी आला अधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू के घर और दफ्तर पहुंचे और ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायत की। कांग्रेस ने कलेक्टर को तत्काल हटाने और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जांच के लिए एक दिन का समय मांगा है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को धमतरी के तहसीलदार राकेश ध्रुव दो इलेक्ट्रिशियन और दो पटवारियों के साथ स्ट्रांग रूम में घुसे, जबकि सिर्फ तहसीलदार और दो इलेक्ट्रिशियन को ही जाने की अनुमति सहायक निर्वाचन अधिकारी ने दी थी।

हटकेशर के पटवारी अशोक साहू और देमार के पटवारी सीताराम सिन्हा को बिना अनुमति ले जाया गया। लेकिन ढाई घंटे बाद भी जब वे बाहर नहीं आए, तब यहां तैनात प्रत्याशियों के समर्थकों को संदेह हुआ और हंगामा शुरू कर दिया। इन्होंने ही प्रत्याशियों को इसकी जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे कांग्रेस समेत विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों से तहसीलदार की बहस हुई। सफाई में तहसीलदार ने कहा कि परिसर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए स्ट्रांग रूम में गए थे। लेकिन कोई भी उनकी बातों से संतुष्ट नहीं हुआ और नारेबाजी भी शुरू कर दी।

इसी बीच जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सीआर प्रसन्ना और सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। तीन घंटे तक हंगामे के बाद मामला शांत हुआ।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि परिसर के बाहर सीसी कैमरा लगाने के लिए इलेक्ट्रीशियन बुलाए थे। कांग्रेस प्रत्याशी गुरूमुख सिंह होरा समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने बताया कि तहसीलदार समेत किसी ने भी पहले गेट पर विजिटिंग रजिस्टर पर दस्तखत नहीं किए थे।

जब विवाद बढ़ा तब दूसरे नंबर गेट पर भीतर घुसे लोगों ने दस्तखत किए। अंदर जाने का जानकारी भी हमारे प्रतिनिधियों को नहीं दी गई।

इससे ईवीएम में गड़बड़ी का संदेह हो रहा है। गौरतलब है कि अनाधिकृत प्रवेश को लेकर भाजपाई नहीं पहुंचे थे।

पेंडिंग काम निपटाना पड़ा महंगा

सूत्रों ने बताया कि प्रवेश करने वाले दोनों पटवारियों का दो बड़ा काम रुका था। इसलिए वे तहसीलदार राकेश ध्रुव से मामला देखने और दस्तखत कराने कई दिन से घूम रहे थे।

मंगलवार को दोनों पटवारी तहसील दफ्तर पहुंचे और फिर से पेंडिंग मामले की जानकारी दी। इधर तहसीलदार ने काम निपटाने को लेकर पटवारियों को स्ट्रांग रूम परिसर ले गए और यह करना उन पर भारी पड़ गया।

क्या करने गए थे पटवारी?

धमतरी विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी राजेश्वरी डोमन साहू ने कहा कि परमिशन तीन लोगों का था, तब दो अतिरिक्त पटवारियों को आखिर किसलिए स्ट्रांग रूम परिसर में प्रवेश दिया गया। इसकी जानकारी भी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को नहीं दी गई।

हम पहले से ही सीसी टीवी कैमरा बाहर लगाने की मांग जिला निर्वाचन अधिकारी से कर रहे हैं, लेकिन अब तक अमल नहीं हुआ। कैमरा परिसर के अंदर लगा है, जो ज्यादा दूरी के कारण नजर ही नहीं आता। ऐसे में गड़बड़ी की आशंका बढ़ रही है।

दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इलेक्ट्रीशियन नहीं आने पर दूसरे दिन की परमिशन दी गई : सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि स्ट्रांग रूम परिसर के बाहर सीसी टीवी लगाने के लिए पहले 26 नवंबर को शाम 5.30 बजे का परमिशन जारी हुआ था।

इसमें तहसीलदार और भिलाई से पहुंचे दो इलेक्ट्रीशियन राकेश कुमार मरावी व गुरेन्द्र कुमार साहू को अनुमति दी गई थी, लेकिन इलेक्ट्रीशियन 26 को नहीं आ पाए। इसलिए 27 नवंबर को सुबह 11 बजे का परमिशन जारी किया गया। इसमें सिर्फ तीन लोगों की ही अनुमति थी।

तहसीलदार को नोटिस

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सीआर प्रसन्ना और एसपी रजनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसीलदार राकेश ध्रुव, पटवारी अशोक साहू और सीताराम सिन्हा को नोटिस जारी किया है। इधर एसपी रजनेश सिंह ने सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ के जवानों से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

लिखित शिकायत नहीं

’25 नवंबर को भी 5 लोग घंटों अंदर थे’, निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करते कांग्रेस प्रत्याशी होरा। धमतरी विस से कांग्रेस प्रत्याशी गुरूमुख सिंह होरा ने कहा कि स्ट्रांग रूम परिसर में किसी को भी अंदर जाना अलाउ नहीं है।

ऐसे में तहसीलदार और दो पटवारियों का अंदर जाना और ढाई घंटे तक अंदर ही रुकना साजिश और शंका को बढ़ा रहा है। या तो गड़बड़ी की गई है या करने की साजिश थी।

यह काम कुछ ही मिनट का है। वायर खीचने में ढाई घंटे नहीं लगते। 25 नवंबर को भी 5 लोग स्ट्रांग रूम परिसर में घुसे थे। वे भी घंटों अंदर थे।

Leave a Reply

Top