जैसा कि आप हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव होने से पहले अलग-अलग राज्यों में 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसी कारण सियासी पारा काफी चढ़ गया है.
आपको बता दें कि इन सीटों में कैराना और बिजनौर जिले की नूरपुर विधानसभा सीट भी शामिल है.
यहाँ पर वोटिंग वोटिंग के दौरान बड़ी संख्या में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने के कारण लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
आपको बता दें कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार यानि कि आज दोपहर तक चुनाव आयोग से भी मुलाकात कर सकता है.
यही नहीं बल्कि राजेंद्र चौधरी जो कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैं उन्होंने कहा, ‘बीजेपी, गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मिली करारी हार का बदला लेना चाहती है इसलिए कैराना और नूरपुर के उपचुनाव में सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही है।’
उन्होंने यह भी कहा,’सीएम से लेकर पीएम तक और पूरा सरकारी तंत्र उपचुनाव में अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहा है, देर रात तक सिपाही और लेखपाल शराब बांटते हुए देखे गए हैं। बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने की साजिश रच रही है।’
यही नहीं उन्होंने यह भी कहा, ‘नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान हो रहे मतदान में 305 मतदान केंद्रों में से 140 मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की गई है।’
आपको बता दें कि कैराना में 130 मतदान केंद्रों पर बीजपी ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की है।
सपा ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है और सभी मतदान केंद्रों की लिस्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी है।
हम आपको बता दें कि सपा का प्रतिनिधिमंडल दोपहर तक चुनाव आयोग से मुलाकात कर सकता है।