अभी तक लोग जो बात कह रहे थे कि बीजेपी ईवीएम मशीन में सेटिंग करके चुनाव जीत रही है वह अब सच हो गई है| अभी जल्दी ही उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव हुए थे जिसमे लोगों ने बढ़ चढ़ कर वोट दिए थे| यह चुनाव होने के बाद इसका नतीजा निकाला गया तो एक सच सामने आया है| यह सच यह है कि ईवीएम मशीन में बीजेपी ने छेड़ छाड़ की है|
हम आपको बता दें कि सहारनपुर के नूरबस्ती से एक निर्दलीय चुनाव लड़ा गया था जिसकी उम्मीदवार शबाना हैं| निर्दलीय चुनाव में जीतने की उम्मीद कम ही रहती है लेकिन किसने सोचा था की एक भी वोट नही मिलेगा?
जीरो वोट मिलने पर प्रत्याशी शबाना ने खड़े किये कुछ सवाल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर इलाके में जीरो वोटिंग से हुई सबको हैरानी | इस इलाके से उम्मेदवार शबाना ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें एक भी वोट नही मिला | चुनाव प्रत्याशी शबाना ने कहा की जो वोट हमने खुद को दिए थे वो कहा गये? हमारे 300 से ज्यादा रिश्तेदार है क्या किसी ने भी हमे वोट नही दिया होगा?
इस खबर की रिपोर्टिंग की आजतक के आशुतोष मिश्रा ने जिन्होंने उस प्रत्याशी और लोगो के बयान पूरी जनता से साझा किये |
आशुतोष मिश्रा ने विडियो पोस्ट करते हुए लिखा ‘यूपी निकाय चुनाव : सहारनपुर के नूरबस्ती से निर्दलीय उम्मीदवार शबाना ने EVM पर उठाए सवाल, कहा मैंने और मेरे परिवार ने तो मुझे वोट दिया था तो फिर मुझे 0 वोट कैसे मिले? शबाना के पति ने पूछा, मैंने जो वोट दिया वो कहां गया?’
अभी तक ईवीएम को लेकर कई शिकायते दर्ज करायी जा चुकी है और चुनाव आयोग को इसकी शिकायते भी भेजी जा चुकी है | लेकिन चुनाव आयोग इस पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है |
इसके अलावा ईवीएम गड़बड़ी की शिकायतें लखनऊ में देखने को मिली हैँ। वहां की युवा प्रत्याशी अपूर्वा वर्मा ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
बीजेपी पहली पार्टी थी जिसने ईवीएम मशीन का विरोध किया था
आज भाजपा ईवीएम मशीन को लेकर बहुत सगी बन रही है लेकिन 2009 में जब भारतीय जनता पार्टी को चुनावी हार का सामना करना पड़ा, तब पार्टी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने सबसे पहले ईवीएम पर सवाल उठाए थे| इसका पूरे देश में अभियान भी चलाया था की ईवीएम मशीन एक धोका है | लेकिन आज सुर बदल गये है पार्टी के!
देखिये वीडियो:-