AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव: ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने के कारण इस जगह देर से हुए मतदान

हम आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर मतदान निर्धारित सात बजे से बजे शुरू हो गया. हम आपको यह भी बता दें कि कई जगह से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रशासनिक लापरवाही और कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में खराबी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ.

फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के नीबीकला में ईवीएम मशीन के वीवीपैट मशीन में खराबी आ गई थी. वहीं थरवई के जगदीशपुर पूरे चन्दा में मशीन खराब होने के कारण करीब 40 मिनट बाद मतदान शुरू हुआ.

बता दें कि आज फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. लोग उत्साह के साथ मतदान में भाग के रहे हैं. आज फूलपुर के 22 और गोरखपुर के 10 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा.

फूलपुर संसदीय क्षेत्र के 19.63 लाख से अधिक मतदाता आज मतदान से 22 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों लोकसभा क्षेत्र में मतदान कार्य चल रहा है. फूलपुर लोकसभा क्षेत्र का उप चुनाव उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का उप चुनाव सीएम योगी के इस्तीफा देने के कारण हो रहा है.