नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत और दिल्ली में बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में शीत लहर चल रही है। यह सोचने वाली बात है कि जब भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो यूरोप में कितनी ज्यादा ठंड होगी? यूरोप में भी बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है। शुक्रवार के दिन जर्मनी में ठंड के हालात को बयान करती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
दरअसल, यहां एक लोमड़ी नदी में गिरने से जम गई। चार दिन पहले ये लोमड़ी दक्षिण पश्चिम जर्मनी के काले वन से बहने वाली डेन्यूब नदी को पार कर रही थी और उसी दौरान जमी हुई नदी में गिर गई। नदी में फंस जाने की वजह से वह निकल ही नहीं पाई और जम गई। पूरी तरह जम जाने की वजह से आरी से काटकर उसे बाहर निकाला गया।
बता दें कि इस बर्फ की सिल्ली में जमी हुई लोमड़ी की तस्वीर को फोटोग्राफर जोहानेस स्थेले ने कैप्चर किया है। लोमड़ी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई।