AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

फेसबुक मैसेंजर के यूजर्स जूझ रहे हैं इस समस्या से

लोकप्रिय ऐप फेसबुक मैसेंजर को पिछले हफ्ते एक बड़ा आउटेज वाला सामना करना पड़ा, जिसमें सैकड़ों उपयोगकर्ता संदेश भेज पाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं।

 

आज सुबह तकरीबन 11 बजे से ही फेसबुक मैसेंजर की सर्विस डाउन है और इसकी वजह अभी तक न तो फेसबुक ने बताई है और न ही किसी टेक विशेषज्ञ ने। इस समस्या को लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर काफी तेजी से दे रहे हैं।

मैसेज न भेज पाने की समस्या के अलावा यूजर्स एक और समस्या से जूझ रहे हैं और वोह यह है कि उनकी चैट हिस्ट्री ही गायब हो गई है जिसके कारण फसेबूक यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है। इसका मतलब साफ है कि अगर आप इस वक्त चैटबॉक्स खोलते हैं तो इसमें कोई पुराने मैसेज नज़र नहीं आयेंगे।

इससे पहले पिछले हफ्ते भी मैसेंजर डाउन था। हाल ही में व्हाट्सएप भी देर रात डाउन था जिसे आधे घंटे बाद रिस्टोर किया था।