आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > किसान ने बेचा 20 क्विंटल आलू तो उसको जो कीमत मिली जानकर आपको मोदी सरकार से हो जाएगी नफरत

किसान ने बेचा 20 क्विंटल आलू तो उसको जो कीमत मिली जानकर आपको मोदी सरकार से हो जाएगी नफरत

हम आपको बता दें कि देश में अनाज के बजाय सब्जी की खेती करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, लेकिन बीजेपी शासित राज्य मध्यप्रदेश में एक ऐसा मामला देखने को मिला, जिसने इस बात को बिलकुल ग़लत साबित कर दिया है.

farmer किसान selling potatoes

इंदौर के किसान को 20 क्विंटल आलू के लिए मिला 1 रुपया

Image result for farmer selling potatoes in india

यूँ तो बीते कई सालों से देश में किसानों की बदहाली किसी से नहीं छिप सकी है. कर्ज के बोझ के तले रोज़ाना कई किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. इसी बीच जब इंदौर के एक गरीब किसान का दर्द आप सुनेगे जिसे 20 क्विंटल आलू बेचने के लिए सरकार ने मात्र 1 रुपए दिए तो सोचेंगे कि आखिर इस हाल में देश का किसान आत्महत्या न करे तो क्या करे.

आलू की खेती साबित हुई किसान के लिए घाटे का सौदा

Image result for farmer selling potatoes in india

जी हाँ इंदौर के रहने वाले गरीब किसान राजा चौधरी के लिए आलू की खेती करना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती उस वक्त साबित हुआ जब राजा चौधरी इंदौर के चोयथराम मंडी में 20 क्विंटल आलू बेचने गये. जिसके दाम उन्हें कहने के लिए तो 1075 रुपए मिले लेकिन आलू को मंडी में पहुंचाने में जो कुल खर्च आया वो था करीब 1074 रुपए का. यानी गरीब राजा चौधरी को आलू बेचने पर महज एक रुपए का फायदा हुआ.

शिवराज सरकार में रो रहे हैं आलू किसान 

Image result for farmer selling potatoes in india

आज जिस देश में एक रुपया भिखारी भी भीख में नहीं लेता उस देश में सालभर खेतों में कड़ी मेहनत करने के लिए जब महज 1 रुपया हाथ में आए तो सोचिये किसान को कैसा लगता होगा. अगर इस किसान राजा चौधरी की माने तो उनका दावा है कि इस बार तो उसे एक रुपए का मुनाफा भी हुआ है, लेकिन पिछली बार जब उसने 1620 रुपए के आलू बेचे थे, तो उनका कुल खर्च ही 2393 रुपए आया था. जिससे उन्हें 773 रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा था.

अपनी बात को सच साबित करने हुए और मोदी सरकार के तमाम दावों की पोल खोलते हुए किसान राजा ने अपने खर्च और आमदनी के सभी बिल अपने पास संभालकर रखे हुए हैं.

निष्कर्ष:

Image result for farmer selling potatoes in india

सत्ता में आने से पहले जो प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अपने तमाम घोषणापत्रों में किसानों के विकास की बात करते रहे हैं ऐसे में राजा चौधरी जैसे किसानों की बदतर हालत इस बात का साबुत हैं कि किसानों से किये तमाम वायदे महज जुमले बनकर रह गये हैं. हकीकत में गरीब किसान मोदी सरकार के लिए महज एक वोटबैंक बनकर रह गये हैं जिनकी सुध न तो सरकार लेना चाहती हैं और न ही उनका कोई मंत्री.

Leave a Reply

Top