हम आपको बता दें कि नई दिल्ली में निहत्थे किसानों पर मोदी सरकार द्वारा लाठीचार्ज कराना बीजेपी के लिए काफी घाटे का सौदा साबित होगा.
देश भर में भाजपा से जुड़े करीब एक लाख किसान परिवारों ने आजीवन पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया है. कल से हीं भाजपा छोड़ने का त्याग पत्र भेजने का अभियान राष्ट्रीय किसान यूनियन शुरु करेगा.
1. लाठीचार्ज निंदनीय
मंगलवार को लाखों किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन का आह्वान किया था.
किसान अपने शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए राजघाट जा रहे थें कि पीएम मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बर्बर कार्रवाई करते हुए किसानों को बुरी तरह से खदेड़ खदेड़ कर पीटा. इसमें कई किसान गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
2. भाजपा को सिखाएंगें सबक
किसानों को समझ नहीं आया कि मोदी ने लाठीचार्ज क्यों कराया. इसके विरोध में राष्ट्रीय किसान यूनियन में शाम में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से आगामी लोकसभा चुनाव एवं मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा में चुनाव में भाजपा के विरोध में मतदान करने का निर्णय लिया गया है. किसानों का कहना है कि मोदी सरकार का अहंकार सातवें आसमान पर हैं. इन्हें जमीन पर लाना जरुरी हो गया है.