हम आपको बता दें कि साल 2014 के बारे में याद करके जनता का दिमाग खराब हो जाता है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि साल 2014 में ही बीजेपी बहुमत के साथ जीती थी और नरेंद्र मोदी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाया गया था।
1. राजनीतिक दलों ने शुरू किया चुनाव प्रचार
इस वक्त देश में एक बार फिर चुनावों का दौर आ गया है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। आपको बता दें कि जल्द ही मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हों वाले हैं।
2. शिवराज सरकार से उठा लोगों का भरोसा
बात करें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तो इस वक्त हर राज्य में कांग्रेस के जीतने के आसार बन रहे हैं। गौरतलब है कि इस वक्त राज्य में बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर से लोगों का भी भरोसा पूरी तरह से उठ चुका है।
3. बीजेपी पर हमलावर हो रही कांग्रेस
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं। हालांकि बीजेपी की स्थिति इस वक्त काफी कमजोर हो चुकी है। क्योंकि कांग्रेस नेता कमल नाथ की अगुवाई में पार्टी पर लोगों का भरोसा फिर से कायम हो चुका है।
4. कांग्रेस ने बनाई फेंकू एक्सप्रेस
खबर सामने आई है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बीजेपी का विरोध करने का बिलकुल अलग तरीका निकाला है। विरोध के इस नए तरीके के तहत कांग्रेस नेताओं ने फेंकू एक्सप्रेस नाम से एक रेलगाड़ी बनाई है। जो बीजेपी के 5 सालों के काम को जनता के सामने रखेगी।
5. कांग्रेस ने कहा- आम आदमी के लिए नहीं किया कोई काम
कांग्रेस का कहना है कि इन 5 सालों में बीजेपी ने जनता के लिए कोई भी काम नहीं किया है जिसके चलते इस रेलगाड़ी में आम आदमी के लिए कोई भी डिब्बा नहीं बनाया गया है। प्लेटफार्म पर एक व्यापारी किसान और आम आदमी के नीचे तीन ढांचे से टांगे गए हैं।
निष्कर्ष:
आपको बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और राज्य में कांग्रेसी किसानों की स्थिति बेहतर बनाएगी।