AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बड़े नोटों को बंद करने का आज पांचवा दिन, आम आदमी परेशान

नई दिल्ली। बड़े नोट बंद होने का आज पांचवा दिन है। गुरु नानक जयंती की वजह से बैंकों में छुट्टी है। कई जगहों पर एटीएम बंद हैं और जहाँ खुले हैं वहां बहुत भीड़ है। आम जनता बहुत परेशान है। देश के लोगों के साथ साथ विदेश से आये लोग भी परेशान हैं।

शिमला, कोलकाता के साथ साथ देश की कई जगहों पर हालात जस के तस हैं। शिमला में एक विदेशी पर्यटक का कहना है कि वो जहां भी जा रहा है उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि उनके पास पर्याप्त कैश नहीं है और वो डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है।

कई एटीएम के बाहर लोगों की लाइन लगी तो कई एटीएम पर तख्ती लटकी हुई है कि कैश नहीं है। कई जगह पर कैश बैन का विरोध देखने को मिला तो कई जगह पर लोग इसका समर्थन करते नजर आए। हालांकि पीएम मोदी ने इस संकट से निकलने के लिए 50 दिन का समय मांगा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि ये कैश बैन का ऊंट किस करवट बैठता है।