आप यहाँ पर हैं
होम > बॉलीवुड (Bollywood) > आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने तोड़ा सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का रिकॉर्ड

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने तोड़ा सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का रिकॉर्ड

film dangal breaks the record of salman khan's sultan and earns 300 crores in 13 days

नई दिल्‍ली: आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ हर मामले में सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ से आगे है चाहे वह कुश्‍ती के दांव-पेंच हों या फिल्म की तारीफ़ हो. आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने सिर्फ 13 दिनों में 304.38 करोड़ रुपये की कमाई की वह भी भारत में और फिल्म ‘सुल्तान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी  हैं और उन्होंने ‘डिज्नी इंडिया’ के हवाले से बताया कि ‘दंगल’ पिछले साल 23 दिसम्बर को रिलीज़ हुई थी और फिल्म ने बुधवार को 9.23 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

हालांकि बॉलीवुड के सुल्‍तान यानी सलमान खान ने आमिर की इस पछाड़ को काफी सकारात्‍मक रूप से लेते हुए खुद ‘दंगल’ की तारीफ की  है. सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा था,  ‘मेरे परिवार ने यह फिल्‍म देखी और उनका कहना है कि यह ‘सुल्‍तान’ से बहतर फिल्‍म है. आमिर मैं व्‍यक्तिगत तौर पर तुम्‍हें प्‍यार करता हूं लेकिन पेशेवर तौर पर तुमसे नफरत करता हूं.’

सलमान की ‘सुल्‍तान’ भी एक हरियाणा के पहलवान की ही कहानी थी और यही कारण था कि इन दोनों फिल्‍मों में काफी तुलना की जा रही थी. सैफ अली खान ने भी इसे एक अद्भुत फिल्‍म बताया है.

इतना ही नहीं क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी दंगल की तारीफ कुछ अनोखे अंदाज में की. सहवाग ने ट्वीट किया, ‘@aamir_khan दंगल की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए शुक्रिया. आपने फिल्म के समाप्त होने पर आंसू पोंछने के लिए अपने पास अंगोछा रखा हुआ था, पर आपको अब हम सबको टिकट के साथ टिश्यू (पेपर) फ्री में देना चाहिए…’

आमिर की वर्ष 2014 की फिल्म ‘पीके’ और सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ के बाद ‘दंगल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली बॉलीवुड की चौथी फिल्म बन गई है. व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर कहा, “‘पीके’ ने 17 दिनों में 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘दंगल’ ने 13 दिनों में 300 करोड़ कमाए. इसके साथ आमिर ने नया रिकॉर्ड बनाया है.’

फिल्म में आमिर द्वारा निभाए गए दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के किरदार ने सभी के दिल जीत लिए. पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन महावीर ने अपने पूरे गांव और पत्नी की असहमति के बावजूद अपनी बेटियों को कुश्ती सिखाई. यह फिल्म हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कर मुक्त कर दी गई है.

Leave a Reply

Top