मुंबई: आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ इस साल क्रिसमस में रिलीज़ होगी. रिलीज़ होने से पहले ही इस फिल्म ने धूम मचा राखी है. आमिर खान की एक और फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जो कि 2017 में रिलीज़ होगी उसका टीज़र आमिर खान ने लॉन्च कर दिया है. इस फिल्म के टीज़र लॉन्च करने पर आमिर खान ने बताया ‘दंगल’ यूपी में टैक्स फ्री होगी. उन्होंने नोटबंदी पर भी बात की.
आमिर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी की नई फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का प्रोमो ‘सीक्रेटली’ मुंबई में रिलीज किया. मीडिया इंवाइट से लगा इस क्रिसमस आ रही ‘दंगल’ के लिए आमिर ने खास इवेंट का न्योता दिया है, लेकिन आमिर ने अपनी नई फिल्म का टीजर रिलीज कर सभी को चौंका दिया. टीजर रिलीज कर आमिर ने कहा कि ‘सभी कहते थे कि मैं दो साल में एक ही फिल्म करता हूं, ये नई फिल्म 8 महीने में आएगी’.
फ़िल्म में आमिर मेहमान के तौप पर दमदार किरदार में दिखेंगे. इनका ये फंकी लुक फिलहाल ऑनलाइन चर्चा में बना हुआ है, लेकिन आमिर कहते हैं कि उनका कैरेक्टर दाल में तड़के की तरह है पर उनकी फिल्म का सुपरस्टार ‘जाएरा वसीम’ हैं. आपको बता दें कि जाएरा आमिर की ‘दंगल’ में भी उनकी बेटी के किरदार में हैं.
‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के टीजर रिलीज की खुशी के बीच उत्तर प्रदेश में रिलीज से पहले टैक्स फ्री हुई ‘दंगल’ की खुशी भी आमिर के चेहरे पर साफ झलक रही थी. आमिर ने कहा कि सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि वह चाहते हैं कि और भी राज्यों में उनकी फिल्म टैक्स फ्री हो. वैसे दिलचस्प है कि हरियाणा के पहलवान महावीर फोगट की कहानी को यूपी सरकार ने सबसे पहले तवज्जो दी.
फिल्म प्रमोशन और टैक्स फ्री पर चर्चा के बीच जब आमिर से बॉक्स ऑफिस पर मंडरा रहे नोटबंदी के साए पर सवाल पूछे गए तो आमिर ने खुद को डिमोनेटाइजेशन इफेक्ट से बेअसर बताया. आमिर ने कहा कि नोटबंदी का असर काला धन रखने वालों पर पड़ा क्योंकि वह सारी पेमेंट चेक या फिर कार्ड से करते हैं. साथ ही आमिर ने कहा कि पीएम मोदी की नीयत सही हैं.
आमिर पिछले कुछ समय से अपनी दंगल के प्रमोशन को लेकर ग्लैमर की सुर्खियों में बने हुए थे. फिल्म के प्रमोशनल स्ट्रैटिजीज से लेकर हर विवाद पर अपने नपे तुले बयान के लिए सराहे गए और इसी बीच ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ये धमाकेदार प्रमोशन. ऐसे सरप्राइजेज मिस्टर परफेक्शनिस्ट ही दे सकते हैं.