बरेली: हम आपको बता दें कि बरेली के स्टेडियम रोड पर स्थित साई हॉस्पिटल में आईसीयू में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हम आपको यह बात भी बता दें कि कई मरीजों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है।
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना करीब सुबह चार बजे के आसपास की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सोमवार सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच अचानक आईसीयू आग से घिर गया। आग लगने के समय कई मरीज आईसीयू में थे। जब तक मरीजो को निकाला जाता इससे पहले ही दम घुटने से बदायूं की रहने वाली राजबाला और मंगला देवी की मौत हो गई जबकि शांति देवी की गंभीर हालत बनी हुई है।
वहीं गंभीर हालत में शांति देवी को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आग से निपटने के इंतजाम न होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुँच दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट से बताई जा रही है। स्टेडियम रोड स्थित साई अस्पताल में कुछ समय पहले भी एसी का कम्प्रेशर फटने से एक मरीज की मौत हो गई थी।