आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई फायरिंग, 5 लोगों की हुई मौत

हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई फायरिंग, 5 लोगों की हुई मौत

firing at hollywood international airport in america

ह्यूस्टन। कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की आशंका है और आठ लोगों के घायल होने की जब फ्लोरिडा में एक बंदूकधारी ने यूएस फोर्ट लॉडरडेल हॉलीवुड हवाई अड्डे में गोलीबारी की। घायलों को फ़ौरन अस्पताल में भारती कराया गया है। यह एयरपोर्ट जो कि फ्लोरिडा में है नॉर्थ मियामी से 25 किलोमीटर की दूरी पर है। जैसे ही हमला हुआ उसके फ़ौरन बाद लोगों को एयरपोर्ट के अंदर जाने से मना कर दिया गया।

एयरपोर्ट से तमाम उड़ानों की आवाजाही कुछ घंटों के लिए बंद कर दी गई। एयरपोर्ट पर स्वाट टीम पहले से तैनात थी, जिसने हमलावर को काबू में कर लिया। गिरफ्तार हमलावर से एफबीआई पूछताछ कर रही है। फ्लोरिडा के इस एयरपोर्ट की हिफाजत में लगी एजेंसी शेरिफ स्कॉट ने कुछ देर बाद बयान दिया कि एयरपोर्ट पर अब हालात सामान्य हो गए हैं।

ब्रोवार्ड काउंटी के शेरिफ के कार्यालय ने फोर्ट लॉडरडेल हॉलीवुड हवाई अड्डे में गोलीबारी की पुष्टि की और कहा कि संदिग्ध को हवाईअड्डे में हिरासत में ले लिया गया है। शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि पांच लोगों की गोलीबारी में मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी बैगेज क्लेम एरिया के टर्मिनल 2 पर हुई जो कि टीएसए जांच चौकी के बाहर है। एयर कनाडा और डेल्टा एयरलाइनों का संचालन टर्मिनल 2 से होता है। लोग टरमैक में एकत्र हो गए और चिकित्सक वहां हैं।

हवाईअड्डे ने ट्वीट किया कि वहां पर सभी सेवाएं अस्थायी तौर पर रोक दी गई हैं। टरमैक में सैकड़ों लोग हैं और पुलिस की दर्जनों गाड़ियां तथा एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं।

अभी तक अमेरिकी एजेंसियों ने हमलावर की पहचान नहीं बताई है। लेकिन नए साल के पहले हफ्ते में अमेरिका में हुए इस हमले ने दुनिया को एक बार फिर खौफजदा कर दिया है।

Leave a Reply

Top