नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के नगरोटा इलाके में हाईवे पर सेना के कैंप के नज़दीक गोलीबरी हुई है. यह आतंकी हमला सेना को चारो ओर से घेर कर किया गया है. इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं.
रिपोर्टों के अनुसार सुबह करीब 5.30 बजे आतंकियों ने गोलीबार कर हमला किया. ग्रेनेड भी फेंके. कहा जा रहा है कि इस हमले में एक मेजर और एक जवान शहीद हो गए हैं. अभी भी गोलीबारी जारी है.
सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और स्थानीय प्रशासन से आसपास के स्कूलों को बंद रखने के लिए कहा गया है.
सेना ने कहा कि जम्मू जिले के नगरोटा इलाके स्थित एक सैन्य शिविर में आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसके बाद उनके एवं सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है.
सुबह गोलीबारी के घटना के बाद सेना के अधिकारी ने कहा था कि नगरोटा मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
उधर, जम्मू-कश्मीर के साम्बा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ कर रहे चरमपंथियों के समूह एवं बीएसएफ के जवानों के बीच मुठभेड़ की भी खबरें हैं.