AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एएमयू के वीसी ज़मीरुद्दीन शाह ने किया फ्लावर शो का उद्घाटन

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गुलिस्तान-ए-सैयद में फ्लावर शो का उद्घाटन शनिवार के दिन एएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल जमीरउद्दीन शाह और उनकी पत्‍‌नी सबीहा सीम शाह ने किया। फ्लावर शो के लिये एक हजार से भी ज्यादा एंट्रीज़ आई हैं।

पुष्प प्रदर्शनी को छह वगरें में विभाजित किया गया है। वर्ग ए गाडर्ेंस की 76 एंट्री, वर्ग में फ्लावरिंग एनुअल्स की 525, वर्ग सी में कट फ्लावर (गुलाब) व एनुअल्स की 155, वर्ग डी में ओरनामेंटल्स की 101, वर्ग ई में फ्लावर वेस एंड गारलैंड की 70 एवं वर्ग एफ में स्कूलैंटस व कैक्टस, बोनसाई की 160 एंट्रीज को वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। प्रदर्शनी रविवार शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। पुरस्कार वितरण समारोह शाम 4 बजे होगा। प्रदर्शनी में ईसी सदस्य प्रोफेसर उमेश कदम, प्रोफेसर आरआर सिंह, एसएम खान, डॉ. नदीम तरीन, अमीर अहमद, डॉ. नसीम अहमद आदि मौजूद थे।