AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

पकड़ा गया सबसे बड़ी पत्रकार गौरी लंकेश का हत्यारा, जानिये कौन है वह

हम आपको बता दें कि बीते साल पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या करने के बाद से ही उनकी हत्या को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले हर व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है.

गौरी लंकेश की हत्या में मुसलामानों पर लगाए गये थे आरोप

गौरी लंकेश की मौत के बाद सबने देखा कि किस तरह उनकी हत्या को सांप्रदायिकता का रूप दिया जा रहा है. फेक न्यूज़ गढ़ कर मुस्लिम नाम वाले अपराधियों के नाम उनकी हत्या के साथ जोड़े जा रहे हैं. ऐसा ही अब एक खुलासा ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

मुस्लिम युवक ने नहीं हिन्दू युवक ने की हत्या

दरअसल, गौरी लंकेश की हत्या के आरोप में पहले जो मुस्लिम युवकों के पकड़ें जाने की खबर ने सियासत गरमा दी थी अब हिन्दू संगठन के अपराधियों के पकड़ें आने के बाद इस मामले ने एक नया ही रूप ले लिया है.

हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता की हुई गिरफ्तारी 

इंडियन एक्सप्रेस की ज्योत्सना द्वारा लिखे एक लेख के संदर्भ में इस बात का खुलासा हुआ कि..

“कर्नाटक पुलिस ने गौरी लंकेश की हत्या के आरोप में कथित रूप से शामिल के नवीन कुमार को गिरफ्तार किया है. मैं अभी भी कथित लिखने की सतर्कता बरत रहा हूं. यह व्यक्ति हिन्दु युवा सेना का कार्यकर्ता है. दक्षिण कर्नट के मद्दुर का रहने वाला है. हत्या के बाद कई महीनों तक यह मोबाइल नेटवर्क से गायब हो गया था. 18 फरवरी को कुमार की गिरफ्तारी हुई है. गौरी लंकेश पर बनी एस आई टी ने उसे हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. कुमार ने पुलिस को बयान दिया है कि इस हत्या में हिन्दु युवा सेना मद्दार यूनिट का नेता भी शामिल है.”

कुमार की गिरफ्तारी के इस मामले में लाया नया मोड़

कुमार की गिफ्तारी के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ कि…

“कुमार के तीन दोस्तों ने पुलिस को बयान दिया है कि कुमार ने गौरी लंकेश की हत्या की बात उन्हें बताई थी. उसने कारतूस से भरा बक्सा दिखाते हुए कहा था कि गौरी लंकेश की तरह एक और बड़ी हत्या करनी है. सीसीटीवी कैमरा में गौरी लंकेश के घर के बार जिस व्यक्ति को मोटरसाइकिल से देखा गया था, उसका हुलिया कुमार से मिलता है. यह भी जानकारी आ रही है कुमार का ग्रुप किस माड्यूल की तरह काम करता था, कर्नाटक के बाहर भी हत्या को अंजाम दे चुका है. फोन रिकार्ड से पता चलता है कि कुमार के संबंध पश्चिम भारत के कई बड़े दक्षिणपंथी नेताओं से संपर्क रहे हैं.”

पुलिस को आरोपी के फ़ोन से मिले कई हैरान करने वाले साबुत

सूत्रों की माने तो खबर है कि, कुमार जो कि एक हिन्दू संगठन का कार्यकर्ता है उसके फोन रिकार्ड से पुलिस को पता चलता है कि कुमार पश्चिम भारत के कई बड़े दक्षिणपंथी नेताओं से संपर्क में हैं. ऐसे में एक बार फिर ये सवाल खड़ा हो गया है कि भारत में कहीं भी जांच एजेंसी निष्पक्ष और तत्पर नहीं है.

सीबीआई पर भी खड़े हुए कई सवाल

सीबीआई के हाल पर ही अगर नज़र डाले तो इस जांच एजेंसी का हाल अब गोदी मीडिया के न्यूज़ एंकर जैसा हो गया है. वह विपक्ष के ख़िलाफ़ आक्रामक तो है मगर सरकार से जुड़े लोगों से पूछने में हालत ख़राब हो जाती है. सीबीआई की हालत को देखते हुए खुद सुप्रीमकोर्ट ने भी उसे केंद्र का तोता तक करार दे दिया था.

निष्कर्ष

ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि गौरी लंकेश की हत्या के आरोप में जब मुस्लिम नाम सामने आने पर देशभर में हंगामा हुआ था तो अब हिन्दू युवक के पकड़े जाने पर देश शांत क्यों है.