आप जीमेल, फेसबुक, व्हाट्सएप्प का तो प्रयोग करते ही होंगे. यहाँ पर हमारे पर्सनल चैट्स और डाक्यूमेंट्स रहते हैं.
और हम पूरी कोशिश करते हैं की हमारा जीमेल, फेसबुक और व्हाट्सएप्प सिक्योर रहे.
पर अभी यूट्यूब पर एक ट्रिक वायरल हो रही है जिससे आप मात्र १० सेकण्ड्स में किसी की भी जीमेल अकाउंट का पता लगा सकते हैं.
चलिए देखते हैं, क्या है वह ट्रिक.