तो चलिए अब हम बात करते हैं बीजेपी पार्टी के बारे में. हम आपको बता दें कि बीजेपी को राजस्थान में बहुत ही तगड़ा झटका लगा है. हम आपको बता दें कि बीजेपी पार्टी के एक विधायक कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे जिसके कारण उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बना ली है.
इस बीजेपी विधायक का नाम घनश्याम तिवारी है. इन्होंने बीजेपी से असंतुष्ट होने के कारण एक नए राजनीतिक दल का गठन किया है. हम आपको बता दें कि राजस्थान में इसी साल चुनाव होंगे.
बीजेपी विधायक का यह कदम उठाना और एक नई पार्टी बनाना बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है. हम आपको बता दें कि बीजेपी विधायक घनश्याम तिवारी ने ‘भारत वाहिनी पार्टी’ के नाम से अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाई है. हम आपको बता दें कि उन्हों ने इस पार्टी का अध्यक्ष अपने बेटे अखिलेश तिवारी को बनाया है.
गुप्त सूत्रों से पता चला है कि घनश्याम तिवारी ने तो अपनी नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर लिया है लेकिन उन्होंने अभी तक बीजेपी से इस्तीफा नहीं दिया है. लेकिन फिर भी पार्टी को उनका सपोर्ट मिलता रहेगा. लेकिन वह जल्द ही बीजेपी को अपना इस्तीफा दे देंगे.
राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर चुनाव हुए थे जिसमे बीजेपी को करारी हार मिली थी और इसपर घनश्याम तिवारी ने बीजेपी के खिलाफ खुलकर अपना बयान दिया था.