आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > इस मुस्लिम देश के साथ मिलकर तुर्की करेगा सीरिया के हक़ में यह अहम फैसला

इस मुस्लिम देश के साथ मिलकर तुर्की करेगा सीरिया के हक़ में यह अहम फैसला

हम आपको बता दें कि सीरिया में इस वक्त वहां के मुसलामानों के नरसंहार का जो खुनी खेल चल रहा है उसमें रोज़ाना करीब 100 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है.

good news for syria सीरिया

सैकड़ों सीरियाई अपनी मूलभूत की जरूरत के लिए कर रहे हैं

संघर्ष

Image result for turkey stands with syria

मार्च 2011 से चल रहे इस नरसंहार में अभी तक लगभग 13,500 मुसलमानों की जान जा चुकी है और सैकड़ों सीरियाई मासूम लोग अपनी जरुरत की चीज़ों के लिए संघर्ष करने के लिए मजबूर है. ऐसे में अब इन लोगों के लिए फ़रिश्ते बन चले हैं ये तीन बड़े देश.

सीरिया की मदद के लिए तुर्की ने उठाया ये बड़ा फैसला

Image result for turkey stands with syria

जी हाँ हाल ही में तुर्की ने अपने ग्रहयुद्ध से परेशान सीरिया और अन्य दक्षिणी पड़ोसियों को अपनी जरुरत के अनुसार अतिरिक्त बिजली बेचने का फैसला लिया है. ये फैसला लेते हुए बीते शुक्रवार को तुर्की की ओर से ये बयान जारी करते हुए कहा कि,

“वह अब प्राकृतिक गैस से ज्यादा बिजली पैदा करता है.”

तुर्की का साथ देगा रूस

Image result for turkey stands with syria

हालांकि खबर ये भी है कि तुर्की इसमें अकेला नहीं होगा, उसके साथ बड़ा देश रूस भी साथ मिलकर सीरिया के लिए बिजली उपलब्ध कराने वाली इस योजना पर काम करेगा.

मुस्लिम देश ईरान भी है शामिल

Image result for turkey stands with syria

बताते चले कि इस वक्त रूस, ईरान के साथ मिलकर कई सालों से तुर्की में बहुत से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करता रहा है. ऐसे में मॉस्को में अपने इस फैसलें पर रूस के अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए तुर्की के एर्गुवेन ने बताया कि..

“सीरिया में विनाशकारी युद्ध खत्म होने के बाद, सीरिया निश्चित रूप से प्रमुख पुनर्निर्माण परियोजनाएं होंगी और बिजली की ज़रूरत को पूरा किया जाएगा.”

बिजली उत्पादन के लिए तीनों देशों के अफ़सरों का होगा गठन

Image result for turkey stands with syria

इसके साथ ही लिमक एनर्जी के अध्यक्ष ने दुनिया को अपनी इस परियोजना का इशारा देते हुए कहा कि..

“क्षेत्र में नए ऊर्जा व्यापार के अवसरों का गठन किया जा सकता है और वर्तमान सीरिया और अन्य दक्षिणी पड़ोसियों को ऊर्जा देने के लिए तुर्की अहम भूमिका निभाएगा. तुर्की सीरिया के लिए बहुत अनुकूल शर्तों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए रूस के साथ सहयोग कर सकता है.”

इस योजना के जरिये तीनों देश करने जा रहे हैं एक नायाब एक्सपेरिमेंट

Image result for turkey stands with syria

इस योजना को हरी झंडी दिखाते हुए तुर्की की ओर से भी बयान जारी करते हुए ये कहा गया कि..

“अगर ऐसा मॉडल विकसित किया गया और कामयाब साबित हुआ तो दुनिया भर के विभिन्न देशों में इसी तरह का सहयोग बनाया जा सकता है, वहां भी बिजली दी जाएगी.”

इस योजना से होगा सीरिया समेत कई देशों का फ़ायदा

Image result for turkey stands with syria

जानकारी के लिए बता दें कि तुर्की के लिमक एनर्जी के अध्यक्ष ने कहा कि..

“यह एक विचार है जो हमने विकसित किया है. अभी यह योजना पूरी तरह से तैयार नहीं की गयी है इसपर काम चल रहा है. इस क्षेत्र में तुर्की-रूस का सहयोग एक ऐसा पहलू है जो ना सिर्फ दोनों देशों के लिए स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पड़ोसी देशों को भी इसका फायदा होगा. मुझे लगता है कि यह सहयोग भी अर्थव्यवस्था पर सफलतापूर्वक प्रतिबिंबित करेगा.”

भविष्य की बेहद महत्वपूर्ण योजना होगी साबित

Image result for turkey stands with syria

इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा कि,

“तुर्की ने रूस में विशेष रूप से निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण परियोजनाओं में हिस्सा लिया है. यह परियोजनाएं हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. हम इस अनुभव से हासिल किये गये फायदों के साथ, हम रूस और साथ ही तीसरे देशों में समान परियोजनाएं कर सकते हैं.”

 

 

Leave a Reply

Top