AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

केंद्र सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को लेकर किया यह बड़ा फैसला

नई दिल्ली: हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने यह बात साफ कर दी है कि नोटबंदी के बाद से 2000 रुपए के नए नोट जारी हुए हैं और इनको बंद करने का कोई इरादा नहीं है। जब यह बात वित्त राज्य मंत्री से पूछी गई कि क्या भविष्य में सरकार की ऐसी कोई योजना है जिसके तहत 2000 रुपए के नए नोट बंद कर दिए जायें तो उन्होंने यह बात साफ कर दी कि फिलहाल सरकार का कोई ऐसा फैसला नहीं है।

यह जानकारी वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने लोकसभा में लिखित सवाल के जवाब में दी है।

‘सरकार पांच शहरों में 10 रुपये के प्लास्टिक नोट के फील्ड ट्रायल का संचालन करेगी’

वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने लोकसभा में यह भी बताया कि सरकार पांच शहरों में 10 रुपये के प्लास्टिक नोट के फील्ड ट्रायल का संचालन करेगी। प्लास्टिक नोट के संदर्भ में राधाकृष्णन ने बताया कि देश में सरकार ने पांच जगहों पर प्लास्टिक बैंक नोट्स का फील्ड ट्रायल करने का फैसला लिया है। फील्ड ट्रायल के लिए चुने गए शहर कोच्चि, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर हैं।

नोट बंद करने की कोई योजना नहीं है

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने एक सवाल का लिखित में जवाब देते हुए कहा कि निकट भविष्य में सरकार की नोट बंद करने की कोई योजना नहीं है। जवाब में सरकार ने कहा कि 500 और 2000 रुपये के नोट की आसानी से पहचान हो इसके लिए दोनों नोटों में 10 एमएम का अंतर रखा गया है।

500 और 2000 के नोट में आकार का अंतर है

जानकारी के लिए बता दें कि नई महात्मा गांधी सीरीज के 500 रुपए के नोट का आकार 66mmX150mm और 2000 रुपए के नोट का 66mmX166mm का आकार है। दोनों नोट के आकर में 10mm का अंतर हैं जो कि देखने में आसानी से पता चल जाता है। गौरतलब है कि सरकार ने आठ नवंबर, 2016 को देश में कालेधन पर रोकथाम और डिजिटल इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए पुराने 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बैन कर दिया था।